East Delhi में MTNL के 72 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी की घर में चाकू घोंपकर हत्या
पुलिस ने बताया कि एमटीएनएल से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में उनके घर में दो हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पूर्वी दिल्ली में एमटीएनएल के 72 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि एमटीएनएल से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में उनके घर में दो हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि न्यू अशोक नगर में एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें बताया गया था कि किसी ने कॉल करने वाले के पिता की हत्या कर दी है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina भागकर आयी भारत, Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, कहा- 'मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं'
इस सूचना पर स्थानीय पुलिस न्यू अशोक नगर में मकान नंबर सी-2/33 पर मौके पर पहुंची। गुप्ता ने बताया कि घर में गौतम ठाकुर नाम का एक व्यक्ति पहली मंजिल पर अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पाया गया। उसके पेट में चाकू घोंपने के निशान थे। उन्होंने बताया कि पीसीआर कॉल ठाकुर के बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने की थी।
मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं। पुलिस ने बताया कि 2012 में एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हुए ठाकुर अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ इस मकान की पहली मंजिल पर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि शव को एलबीएस अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: Sahara India Refund Latest Update: लोकसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण, कागज लेकर आइए, सरकार पैसा देने को तैयार
उन्होंने बताया कि ठाकुर के बेटे ने खुलासा किया है कि उसने घटना के तुरंत बाद दो लोगों को घर से बाहर जाते देखा था, लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है और आगे की जांच जारी है।
अन्य न्यूज़