भोपाल संग्रहालय से कलाकृतियां चुराने की कोशिश, राष्ट्रीय धरोहरों को बेचकर अमीर बनना चाहता था चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

museum
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Sep 4 2024 12:20PM

भोपाल में राज्य संग्रहालय से करीब 15 करोड़ रुपये की कलाकृतियां चुराने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान विनोद यादव के रूप में हुई है।

भोपाल में राज्य संग्रहालय से करीब 15 करोड़ रुपये की कलाकृतियां चुराने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान विनोद यादव के रूप में हुई है। वह 1 सितंबर (रविवार) को टिकट खरीदकर संग्रहालय में घुसा और शाम को संग्रहालय बंद होने पर सीढ़ियों के पीछे छिप गया। सोमवार को जब संग्रहालय बंद था, तो उसने गुप्त काल से लेकर मुगल काल तक के 200 से अधिक सोने और चांदी के सिक्के और अन्य कलाकृतियां चुरा लीं और संग्रहालय की 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। हालांकि, दीवार पर चढ़ने में विफल रहने और घायल होने के कारण उसकी 'पैसे की चोरी' सफल नहीं हो पाई।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के कश्मीर दौरे से गदगद फारूक अब्दुल्ला, बोले- कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन मजबूरी नहीं, जरूरी है

 

बाद में, मंगलवार को संग्रहालय के अधिकारियों ने टूटे हुए ताले और खाली बक्से मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया, जिसमें सोने और चांदी की कलाकृतियां और सिक्के सहित अन्य सामग्री थी।

पुलिस ने संग्रहालय पहुंचकर परिसर की तलाशी ली, जिसके दौरान आरोपी संग्रहालय की दीवार के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बैग भी बरामद किया गया, जिसमें गुप्त काल से लेकर मुगल काल तक के 98 सोने और धातु के सिक्के, विभिन्न आकारों के 75 चांदी के सिक्के, 38 तांबे के सिक्के, एक स्वर्ण पदक और 12 मिश्रित धातु के पदक थे, जिनका बाजार मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये है। 

घटना के बारे में बात करते हुए भोपाल पुलिस के पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल ने कहा, "पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रविवार दोपहर को टिकट खरीदकर राज्य संग्रहालय में दाखिल हुआ था। इसके बाद वह सीढ़ियों के नीचे छिप गया और संग्रहालय बंद होने के बाद उसने देखा कि कुछ होमगार्ड और निजी गार्ड बाहर गश्त कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Shivaji Statue Collapse | मूर्ति ढहने के करीब 10 दिन बाद भी मूर्तिकार जयदीप आप्टे का नहीं चल पाया पता, विपक्ष ने जवाब मांगा

कलाकृतियां चुराने के बाद उसने 25 फीट ऊंची दीवार फांदने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा।" इकबाल ने यह भी कहा कि संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्था घटिया थी, जिसके कारण यादव को लूटने में आसानी हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अलार्म और सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे और प्रवेश द्वार कमजोर थे, जिन्हें जोर से धक्का देकर खोला जा सकता था। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़