Faridabad : साढ़े सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा का चर्चित ‘डिब्बा’ कारोबारी गिरफ्तार

Faridabad
प्रतिरूप फोटो
creative common

फरीदाबाद पुलिस ने लगभग सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा शहर के चर्चित ‘अवैध वायदा एक्सचेंज’ (डिब्बा) कारोबारी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-15 निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि चार जनवरी 2024 को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उनके खाते पर शेयर बाजार कारोबार में निवेश करने का एक लिंक आया।

फरीदाबाद (हरियाणा)। फरीदाबाद पुलिस ने लगभग सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा शहर के चर्चित ‘अवैध वायदा एक्सचेंज’ (डिब्बा) कारोबारी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-15 निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि चार जनवरी 2024 को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उनके खाते पर शेयर बाजार कारोबार में निवेश करने का एक लिंक आया जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें एक व्हॉट्सऐप समूह से जोड़ दिया गया। 

उन्होंने कहा कि व्हॉट्सऐप समूह पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने के बाद युवती ने निवेश करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने कुल सात करोड़ 59 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन मुनाफा नहीं होने पर उन्हें खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आगरा शहर के चर्चित अवैध वायदा एक्सचेंज (डिब्बा) कारोबारी स्वदेश वर्मा को नेपाल से गिरफ्तार किया है और रविवार को उसे जिले की अदालत में पेशकर न्यायिक हिरासत में लिया गया। 

उन्होंने बताया कि गागा से पूछताछ की जा रही है और पुलिस टीम शनिवार को उसे आगरा भी लेकर गई जहां से साक्ष्य जुटाए गए। उन्होंने बताया कि छानबीन में पता चला कि गागा अन्य लोगों के साथ मिलकर आगरा से गिरोह संचालित करता था जिनकी तलाश की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के तार चीन, दुबई और नेपाल से जुड़े हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़