Haryana : सोनीपत में मजदूर ने लोहे की रॉड मारकर साथी की हत्या की, गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में अपने साथ श्रमिक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर ने लोहे की रॉड मारकर अपने साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के गन्नौर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में बने कमरे में हुई। पुलिस प्रवक्ता सहायक उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में अपने साथ श्रमिक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 48 वर्षीय कांशीराम के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगदपुर गांव का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि कांशीराम फैक्टरी में 14 साल से काम कर रहा था और उसके साथ कमरे में फैजाबाद का रहने वाला बालकृष्ण भी रहता था। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को दोनों कमरे में बैठकर शराब पी रहे थे कि इसी बीच किसी बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हो गयी। प्रवक्ता ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि बालकृष्ण ने लोहे की रॉड से कांशीराम के सिर पर एक के बाद एक कई वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़