सौतनों के बीच हुआ महा कलेश!! एक महिला ने पति की पहली पत्नी पर 50 से ज़्यादा बार चाकू से वार किया

stabs
ANI
रेनू तिवारी । Nov 4 2024 5:40PM

घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी मानसी जया पर बार-बार चाकू से वार करती दिख रही है। पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय मानसी और 26 वर्षीय जया की शादी रामबाबू वर्मा नाम के व्यक्ति से हुई है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला ने पति की पहली पत्नी पर 50 से ज़्यादा बार चाकू से वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी मानसी जया पर बार-बार चाकू से वार करती दिख रही है। पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय मानसी और 26 वर्षीय जया की शादी रामबाबू वर्मा नाम के व्यक्ति से हुई है। यह घटना दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को हुई, जब मानसी और जया के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गई।

गुस्से में आकर मानसी ने जया पर 50 से ज़्यादा बार चाकू से वार किया। इस खौफनाक घटना के वीडियो में मानसी, जया के पास खड़ी दिख रही है, जो हमले के बाद खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ी थी। मानसी को जया के चेहरे पर लात मारते और उसे गाली देते हुए भी देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस कमिश्नर को मिला अतिरिक्त प्रभार, अब महाराष्ट्र के डीजीपीका भी सौंपा गया कार्यभार

 

घटना का वीडियो शेयर नहीं कर रहा है, वीडियो में बहुत ज़्यादा ग्राफिक कंटेंट है

जया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मानसी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जया की शादी 2019 में रामबाबू वर्मा से हुई थी। हालांकि, उसकी खराब सेहत के कारण वर्मा ने 2021 में मानसी से शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें: Canada में पहली बार खालिस्तानी झंडा भारतीय महिला के पैरों के नीचे, हिंदुओं की बहादुरी देख सहमी दुनिया

मामले के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उदित मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मिश्रा ने मीडिया से कहा, "रामबाबू की पहली पत्नी जया अक्सर बीमार रहती थी, जिसके कारण उसने मानसी से शादी कर ली। हम अपनी जांच में पीड़िता के बयान का इंतजार कर रहे हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़