पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 81.25 फीसदी मतदान

चौथे चरण के चुनाव में भी लगातार 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए 49 सीटों पर रिकार्ड 81.25 फीसदी लोगों ने मतदान किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव में भी लगातार 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के लिए 49 सीटों पर रिकार्ड 81.25 फीसदी लोगों ने मतदान किया। राज्य के उत्तरी 24 परगना जिले में 82.03 फीसदी लोगों ने मतदान किया जबकि हावड़ा में 79.67 फीसदी लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने बताया कि कोलकाता से सटे दो जिलों में औसतन 81.25 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य में विधानसभा की 49 सीटों के लिए मंगलवार को संपन्न हुए चुनाव में हावड़ा उत्तरी में सबसे कम 67.83 फीसदी मतदान हुआ और विधाननगर में 67.92 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि बसीरहाट उत्तर में सबसे अधिक 89.51 फीसदी मतदान हुआ। तीसरे चरण के चुनाव में 82.28 फीसदी मतदान हुआ जबकि दूसरे चरण के चुनाव में 83.05 फीसदी मतदान हुआ था। पहले चरण के दोनों भागों में क्रमश: 84.22 फीसदी और 83.73 फीसदी मतदान हुआ था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़