कांग्रेस, माकपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है: भाजपा

तिरूवनंतपुरम। भाजपा ने आज पश्चिम बंगाल और केरल में कांग्रेस और माकपा के गठजोड़ को सहूलियत और अवसर की राजनीति करार देते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यहां केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस और माकपा दोनों दो राज्यों में अलग तरह के गठबंधन का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने अपने असली रंग दिखा दिए हैं।’’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा सीधे गठबंधन में हैं जबकि केरल में इन दोनों पार्टियों के बीच अप्रत्यक्ष और ढका छिपा गठबंधन है। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी इस अवसर और सहूलियत की राजनीति के ढोंग को समझता है।’’ उन्होंने लोगों से कांग्रेस और माकपा के इस ‘‘अपवित्र गठबंधन’’ को हराने की मांग की।
पुत्तिंगल देवी मंदिर त्रासदी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालात का जायजा लेने के लिए तत्काल कोल्लम जाने के फैसले को सही ठहराते हुए कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते ऐसा करना उनका दायित्व था। कुमार की यह टिप्पणी इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि केरल के पुलिस महानिदेशक और कुछ राजनीतिक दलों का कहना था कि विशिष्ट लोगों को इस तरह के बड़े हादसों के दौरान मौके पर जाने से बचना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज करते हुए कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया, जिसने केन्द्र में संप्रग के शासन के दौरान कभी कुछ नहीं किया। पिछले दो साल में देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो बहुत ऊर्जावान और अति सक्रिय हैं।
अन्य न्यूज़