92 की उम्र में मुख्यमंत्री बनने की लालसा की आलोचना

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21, 2016 1:13PM
द्रमुक अध्यक्ष करूणानिधि के खिलाफ तीखा हमला करते हुए डीएमडीके प्रमुख विजयकांत ने छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा का मजाक बनाया है।
कुलीथलाई। द्रमुक अध्यक्ष करूणानिधि के खिलाफ तीखा हमला करते हुए डीएमडीके प्रमुख विजयकांत ने छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा का मजाक बनाया है। कुलीथलाई के लोग अच्छे हैं, यह कहते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने दशकों पहले उम्मीद के साथ करूनानिधि को चुना था। करूणानिधि पहली बार 1957 में यहां से निर्वाचित हुए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुलीथलाई इतिहास है और यह जगह कलैगनार (करूणानिधि का जिक्र करते हुए) के आगे बढ़ने की जगह है और आपने उन्हें अच्छा समझकर चुना।’’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘‘और उन्होंने क्या किया।’’ नब्बे साल से ज्यादा के हो चुके द्रमुक नेता का मजाक बनाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, वह 92 साल की उम्र में भी छठी बार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं..उनकी लालसा देखिए।’'
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़