चुनाव आयोग मोदी के भाषण की सीडी की जांच करेगा

चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री के चुनावी भाषण की सीडी की जांच करेगा जहां आदर्श आचार संहिता का ‘‘उल्लंघन’’ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की थी।

कोलकाता। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषण की सीडी की जांच करेगा जहां आदर्श आचार संहिता का ‘‘उल्लंघन’’ करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘हम वीडियो सीडी को चुनाव आयोग के पास भेजेंगे। वे देखेंगे कि क्या करना है।’’

उनसे मोदी के कृषनगर भाषण के बारे में पूछा गया था जहां प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का ‘‘उल्लंघन’’ किया क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मुख्य सचिव ने दिया। मोदी ने कहा, ‘‘या तो तृणमूल कांग्रेस या इसके वकील या खुद ममता जी को जवाब देना चाहिए था। लेकिन अगर यह सच है कि मुख्य सचिव ने जवाब दिया है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़