मोदी ने अगस्ता सौदे को लेकर सोनिया पर किया परोक्ष हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद अगस्तावेस्टलैंड सौदे को लेकर सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए शुक्रवार को उनके इतालवी मूल का मुद्दा उठाया।
पलक्कड़-चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद अगस्तावेस्टलैंड सौदे को लेकर सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए शुक्रवार को उनके इतालवी मूल का मुद्दा उठाया और संकेत दिया कि दोषी चाहे जितने भी बड़े हों उन्हें सजा मिलेगी। मोदी ने इटली के मिलान की एक अदालत के इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी कि आंग्ल-इतालवी कंपनी द्वारा भारत को वीवीआईपी हेलीकाप्टर की आपूर्ति में ‘‘भ्रष्टाचार’’ हुआ था। मोदी ने सौदे को एक ‘‘चोरी’’ बताया।
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु और केरल में अपनी चुनावी रैलियों में प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को घेरने के लिए अगस्तावेस्टलैंड सौदा और सौर घोटाले का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उन पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार पर ‘‘नकेल कस दी है।’’ मोदी की ओर से यह हमला तब किया गया जब कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नयी दिल्ली में मोदी सरकार पर लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ करने और अदालत के फैसले के बाद विपक्ष पर ‘‘आधारहीन आरोप’’ लगाने का अभियान शुरू करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस या पार्टी के किसी नेता का नाम लिए बगैर मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा जिसके नेताओं ने सोनिया का नाम घसीटने के लिए उनकी सरकार पर जवाबी हमला किया है। मोदी ने सवाल किया, ‘‘यदि इटली की अदालत ने कहा है कि भारत में पिछली सरकार के लोगों ने पैसे खाये हैं तो आप हमें क्यों परेशान कर रहे हो? क्या आपका कोई रिश्तेदार इटली में रहता है..क्या मेरा कोई रिश्तेदार इटली में रहता है..मैंने इटली देखा नहीं है। मैं इटली नहीं गया हूं। न ही मैंने इटली में किसी से मुलाकात की है। यदि इटली के लोगों ने उन पर आरोप लगाया है तो हम क्या करें?’’
उन्होंने तमिलनाडु के होसुर और चेन्नई में आयोजित चुनावी रैलियों में कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर चोरी में जो लोग शामिल हैं उनको दंडित किया जाना चाहिए या नहीं? वे जितने भी बड़े हों, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं? मैं तमिलनाडु के लोगों से जानना चाहता हूं।’’
मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोयला नीलामी में कथित अनियमितताओं का उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए इतने कदम उठाये हैं कि ‘‘भ्रष्टों को घबराहट हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन लोगों के लिए अस्तित्व बनाये रखने में मुश्किल हो रही है। इसलिए जब भी मोदी के खिलाफ हमले होते हैं, इसका मतलब है कि मोदी ने नट-बोल्ट कस दिये हैं।’’
केरल में मोदी ने कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है कि राज्य में कोई ‘‘सरकार नहीं है।’’ मोदी ने सौर घोटाला और एक दलित महिला से बलात्कार एवं उसकी हत्या को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सौर घोटाले का उल्लेख किया जिसने यूडीएफ सरकार को परेशान किया है और जिसमें मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ भी आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केरल में सौर शब्द का इस्तेमाल करने से घबराता हूं क्योंकि उससे एक ‘बड़ा धमाका’ हो जाएगा।’’ उन्होंने अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में शुरू की गई सौर पहल का उल्लेख किया और कहा कि इससे मछुआरों को दिन का 500 रूपये का फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि वह उसे केरल में भी दोहराना चाहते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘यद्यपि मैं घबराता हूं। मुझे लगता है कि यदि में केरल जाउंगा और सौर की बात करूंगा तो ‘‘बड़ा धमाका’’ हो जाएगा।’’ मोदी ने चांडी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘सरकार से सरकार के बीच अंतर देखिये। वाराणसी में सौर उर्जा चालित नावें मछुआरों के जीवन को संबल दे रही हैं लेकिन केरल में सरकार सौर द्वारा चालित है।’’ उन्होंने बलात्कार मामले से निपटने में राज्य सरकार की ‘‘असफलता’’ की भी आलोचना की। मोदी ने कहा, ‘‘एक दलित बहन से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हमें कहीं भी सरकार नजर नहीं आती।’’
मोदी ने कहा कि यद्यपि केरल के लोग सुशिक्षित और जानकार हैं, वे यह समझने में असफल रहे कि उन्हें पिछले 60 वर्षों में यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ सरकारों ने लूटा है जिन्होंने बारी बारी से राज्य पर शासन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दो मोर्चों की व्यवस्था वाला शासन है। कांग्रेस नीत यूडीएफ पांच वर्ष तक शासन करता है, उसके बाद पांच वर्ष तक माकपा नीत एलडीएफ शासन करता है..वे आपस में निर्णय करते हैं कि कौन पांच वर्ष तक शासन करेगा, उसके बाद तुम पांच वर्ष तक लूट करना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने भगवान की अपनी धरती पर पिछले 60 वर्षों तक शासन किया, उसे केवल नष्ट किया..केरल को तबाह करने की एक वैज्ञानिक व्यवस्था प्रतीत होती है। कांग्रेस और वाम ने बारी.बारी से लूटने का परस्पर निर्णय किया।’’
मोदी ने तमिलनाडु में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि उसके लोगों ने परिवार के शासन, भ्रष्टाचार और कुशासन को ‘‘बर्दाश्त’’ किया और समय की जरूरत है कि राज्य को उसकी समस्याओं से निजात दिलायी जाए। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु को निर्णय करना होगा कि आपको ऐसी सरकार चाहिए जो आपके लिए मरने को तैयार हो या ऐसी सरकार जो आपको परेशान करे।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भाजपा उम्मीदवारों को चुनना पड़ेगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी केंद्रीय योजनाएं राज्य के आखिरी नागरिक तक पहुंचें और विकास सुनिश्चित हो। उन्होंने अपने विभिन्न तमिल समर्थक प्रयासों को याद किया जिसमें जाफना में श्रीलंकाई तमिलों से मुलाकात और श्रीलंका में फांसी से तमिलनाडु के पांच मछुआरों की जान बचाना शामिल है।
अन्य न्यूज़