बंगाल की रणनीति पर आत्ममंथन की जरूरत: भाकपा
भाकपा ने आज कहा कि केरल में वाम मोर्चा का प्रभावशाली प्रदर्शन ‘‘अपेक्षा’’ के अनुरूप है लेकिन कम्युनिस्ट पार्टियों को पश्चिम बंगाल में अपनी रणनीति पर ‘‘गंभीर आत्ममंथन’’ करने की जरूरत है।
भाकपा ने आज कहा कि केरल में वाम मोर्चा का प्रभावशाली प्रदर्शन ‘‘अपेक्षा’’ के अनुरूप है लेकिन कम्युनिस्ट पार्टियों को पश्चिम बंगाल में अपनी रणनीति पर ‘‘गंभीर आत्ममंथन’’ करने की जरूरत है जहां तृणमूल कांग्रेस सत्ता पर फिर से काबिज होने जा रही है। माकपा के साथ पीपुल्स वेल्फेयर फ्रंट (पीडब्ल्यूएफ) के हिस्से के रूप में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाकपा ने आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘धनबल का उपयोग’’ हुआ है।
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा, ‘‘बंगाल में हम अपनी संख्या में सुधार की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं होता प्रतीत हो रहा है। इसलिए, हमें अपनी रणनीति, कार्यनीति पर कुछ गंभीर आत्ममंथन करना होगा।’’ राजा ने कहा कि लोगों के लिए ‘‘विकल्प की पेशकश’’ पर लक्षित चुनाव प्रचार के दौरान पीडब्ल्यूएफ को ‘‘अच्छी प्रतिक्रिया’’ मिली, लेकिन जैसा चुनावी नतीजों से पता चल रहा है लोगों को प्रभावित करने में इसे कुछ समय लगेगा।
अन्य न्यूज़