पुदुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने पर्चा दाखिल किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2016 5:08PM
एआईएनआरसी के नेता और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इंदिरा नगर विधानसभा क्षेत्र से पुनर्निर्वाचन के वास्ते आज अपना नामांकन दाखिल किया।
पुदुचेरी। एआईएनआरसी के नेता और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इंदिरा नगर विधानसभा क्षेत्र से पुनर्निर्वाचन के वास्ते आज अपना नामांकन दाखिल किया। वह 2011 में विधानसभा चुनावों में इंदिरा नगर और कादिरकमाम विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीते थे। हालांकि उन्होंने इंदिरा नगर सीट खाली कर दी और कादिरकमाम सीट बनाए रखी।
एआईएनआरसी 2011 विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक के गठबंधन में सत्ता में आई थी। लेकिन यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चला और रंगासामी ने एकमात्र निर्दलीय विधायक से बाहर से समर्थन लेकर सरकार बनाई। एआईएनआरसी इस बार बिना किसी के साथ गठबंधन किए चुनाव लड़ रही है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़