श्रीसंत ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2016 10:38AM
क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित 283 उम्मीदवारों ने गुरुवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। अब तक राज्य में कुल 916 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
तिरूवनंतपुरम। क्रिकेटर एस श्रीसंत सहित 283 उम्मीदवारों ने गुरुवार को केरल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। अब तक राज्य में कुल 916 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कभी भारतीय टीम के अग्रणी तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत को भाजपा ने तिरूवनंतपुरम से अपना उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव के सूत्रों ने कहा कि मलप्पपुरम में सबसे अधिक 128 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, जबकि पथनममित्ता में सबसे कम 23 उम्मीदवार हैं। राज्य में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि दो मई है। राज्य में 16 मई को मतदान होना है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़