तमिलनाडु चुनावः माकपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की

तमिलनाडु में डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ गठबंधन की सहयोगी माकपा ने आज 25 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें 10 वर्तमान विधायकों में से सात को सीट दी गयी है।

चेन्नई। तमिलनाडु में डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ गठबंधन की सहयोगी माकपा ने आज 25 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें 10 वर्तमान विधायकों में से सात को सीट दी गयी है। तमिलनाडु की 14वीं विधानसभा में पार्टी नेता ए. सुंदराराजन यहां पेराम्बूर से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। उनके सहयोगी एवं वर्तमान विधायक के. बालाकृष्णन कड्डलोर जिले में चिदंबरम में फिर चुनाव लड़ेंगे।

इसी प्रकार वर्तमान विधायकों- के. बालकृष्णन, ए. लाजर, के. भीम राव, वीपी नगाई माली एवं आर. राममूर्ति को भी टिकट दिया गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2001 से डिंडीगुल का प्रतिनिधित्व कर रही विधायक के बालाभारतीय को टिकट नहीं दिया गया है क्येंकि उन्हें पहले ही तीन बार टिकट मिल चुका है। पार्टी के मानकों के अनुसार किसी पार्टी कार्यकर्ता को दो ही बार विधायक बनने का अवसर दिया जा सकता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़