माकपा ने तृणमूल पर आतंक फैलाने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज हुई माकपा के एक पोलिंग एजेंट की हत्या से माकपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज हुई माकपा के एक पोलिंग एजेंट की हत्या से माकपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। वाम दल ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने ‘‘आतंक का राज’’ फैला रखा है, जबकि चुनाव आयोग ‘‘मूक दर्शक’’ बना हुआ है। बहरहाल, तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह हत्या माकपा और कांग्रेस के बीच मतभेदों का नतीजा है।

माकपा के 35 वर्षीय पोलिंग एजेंट तहिदुल इस्लाम की आज हत्या कर दी गई और उनका शव मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिवपाड़ा इलाके के एक मतदान केंद्र के बाहर पड़ा मिला। क्षेत्र में तीसरे चरण का मतदान जारी है। शुरूआती रिपोर्ट में तहिदुल इस्लाम की पहचान माकपा के एक समर्थक के तौर पर की गई। माकपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अनिसुर रहमान ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर फेंके गए बमों के विस्फोट में तहिदुर इस्लाम की मौत हुई। घटना से नाराज माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की। मिश्रा ने कहा, ‘‘तहिदुल इस्लाम की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। हम अपने खून के आखिरी कतरे तक मतदान केंद्रों की सुरक्षा करते रहेंगे। लोग तृणमूल को सत्ता से बेदखल कर देंगे। डोमकल के मतदान केंद्र परिसर में तृणमूल द्वारा माकपा पोलिंग एजेंट तहिदुल इस्लाम की नृशंस हत्या बंगाल में आतंक के राज को दर्शाती है।’’

बहरहाल, तृणमूल नेतृत्व ने इन आरोपों से इनकार किया है। तृणमूल नेता और प्रत्याशी शौमिक हुसैन ने बताया, ‘‘डोमकल में तहिदुल इस्लाम की मौत की दुखद खबर मिली। यह माकपा-कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा है।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जनता तृणमूल के ‘‘दहशत फैलाने के तौर तरीके’’ का करारा जवाब देगी। बहरहाल, मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने कहा कि हत्या का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

एसपी ने बताया कि तहिदुर को कहीं और चाकू मारा गया था और फिर उनकी लाश को मतदान केंद्र के पास फेंक दिया गया। समझा जाता है कि चुनाव आयोग तहिदुल इस्लाम की हत्या पर रिपोर्ट मांगने वाला है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़