भ्रष्ट यूडीएफ सरकार को हटाएंगे मतदाताः सीताराम येचुरी

एलडीएफ की जीत को लेकर आश्वस्त माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोगों ने राज्य में भ्रष्ट कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय कर लिया है।

कोच्चि। केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की जीत को लेकर आश्वस्त माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोगों ने राज्य में भ्रष्ट कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय कर लिया है। केरल में एलडीएफ की चुनावी रैलियों में हिस्सा लेने के लिए नयी दिल्ली से यहां पहुंचे येचुरी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सरकार बनाएंगे..एलडीएफ अगली सरकार बनाएगा।’’

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेसी नेताओं से हाथ मिलाने वाले माकपा महासचिव येचुरी ने केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की जीत की भविष्यवाणी करने के लिए केरल में कांग्रेस नीत सरकार के भ्रष्टाचार और शासन की कमी का उल्लेख किया। राज्यसभा में माकपा के नेता येचुरी ने कहा, ‘‘हमने गत पांच वर्षों में कुछ ऐसा देखा है जो केरल में अज्ञात और अप्रत्याशित है, वह है भ्रष्टाचार और शासन की कमी।’’ उन्होंने यद्यपि यह कहने से इनकार कर दिया कि केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ द्वारा कितनी सीटें जीतने की संभावना है जिसमें कुल 140 सीटें हैं।

यह पूछे जाने पर कि एलडीएफ के इस चुनाव में कितनी सीटें जीतने की संभावना है जो कि तीन प्रमुख राजनीतिक मोर्चों के बीच लड़ा जा रहा है जिसमें एलडीएफ, कांग्रेस नीत यूडीएफ और भाजपा नीत राजग है, उन्होंने उलटे सवाल कर दिया, ‘‘आपको मुझे बताना चाहिए।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़