पश्चिम बंगालः बर्धमान में माकपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या

बर्धमान। पश्चिम बंगाल के खंडघोष विधानसभा सीट के लोधना में मतदान के बाद हुयी हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माकपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा ने आज बताया कि माकपा के पोलिंग एजेंट एसके फजल हक और बूखीराम पर गुरुवार रात आठ बजे के करीब सशस्त्र लोगों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से उस समय हमला किया जब वे घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के बाद उनकी मौत हो गयी। माकपा के जोनल कमेटी के सचिव देशबंधु हाजरा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दोनों कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष और जिले के गलसी विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी आलोक माझी ने आरोपों का खंडन किया है। यह विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बर्धमान के अन्तर्गत आता है जहां गुरुवार को मतदान हुआ था।
अन्य न्यूज़