सौ साल की उम्र में भी काम करूंगा: करूणानिधि

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2016 10:38AM
करूणानिधि ने जयललिता की ‘‘बाढ़ प्रभावित लोगों से नहीं मिलने’’ पर आलोचना करते हुए कहा है कि वह सौ साल की उम्र पार कर जाने के बाद भी उनकी और राज्य की सुरक्षा करेंगे।
विल्लुपुरम। द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने अपनी विरोधी अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता की ‘‘बाढ़ प्रभावित लोगों से नहीं मिलने’’ पर आलोचना करते हुए कहा है कि वह सौ साल की उम्र पार कर जाने के बाद भी उनकी और राज्य की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि शुभचिंतक उनसे पूछते हैं कि 93 साल की उम्र में भी वह क्यों कष्ट करते हैं।
करूणानिधि ने कहा, ‘‘क्या करना है? न केवल इस 93 साल की उम्र में, बल्कि 100 साल की उम्र होने पर भी मैं आपके लिए काम करूंगा।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़