‘जब वी मेट’ में काफी चीजें बदलना पसंद करूंगा: इम्तियाज अली

Imtiaz says I would like to change lot of things in Jab We Met
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ''जब वी मेट'' को दर्शक बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक का दर्जा देते रहे हैं लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह फिल्म में कुछ बदलाव करना पसंद करेंगे।

 मुंबई। निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' को दर्शक बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक का दर्जा देते रहे हैं लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह फिल्म में कुछ बदलाव करना पसंद करेंगे।

आदित्य कश्यप और गीत ढ़िल्लन के किरदार में शाहिद कपूर का खामोश रहनेवाले अंदाज और करीना कपूर के बेहद बोलने वाले अंदाज को दर्शकों ने काफी सराहा था। निर्देशक का कहना है कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगे इसका खुलासा वह नहीं करेंगे क्योंकि यह फिल्म अब भी दर्शकों को काफी पसंद है।

अली ने को बताया, ' बहुत सी चीजें हैं जो मैं फिल्म में बदलना चाहूंगा। इस फिल्म को बने हुए 10 साल बीत चुके हैं और दर्शक अब भी इसे पसंद करते हैं। मैं अपने विचार छोड़ देता हूं वरना प्रशंसक मुझे इसके लिए पीटेंगे।' 'जब वी मेट' को रिलीज हुए 26 अक्तूबर को 10 साल हो रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़