मध्यप्रदेश में थप्पड़ टैक्स मुक्त, प्रदेश सरकार ने की घोषणा

thappad-tax-free-in-madhya-pradesh-state-government-announces
दिनेश शुक्ल । Feb 26 2020 1:55PM
थप्पड़ घरेलू हिंसा पर बनी फिल्म है जिसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री तापसी पन्नू नज़र आएगी। इससे पहले मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म छपाक को भी टैक्स फ्री किया था।

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने थप्पड़ टैक्स मुक्त कर दी है। "थप्पड़" घरेलू हिंसा पर बनी फिल्म है जिसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री तापसी पन्नू नज़र आएगी। इससे पहले मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म छपाक को भी टैक्स फ्री किया था। जिसके बाद यह दूसरा मौका है जब तापसी पन्नू अभिनीत हिंदी फिल्म 'थप्पड़" को सरकार ने टैक्स में छूट देने का एलान किया है। सरकार की घोषणा के बाद राज्य कर विभाग ने फिल्म को तीन महीने के लिए एसजीएसटी से छूट देने का आदेश जारी कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: ‘थप्पड़’ की टीम ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ अभियान को अपना समर्थन दिया

घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनी फिल्म थप्पड़ को देखने जाने वाले दर्शकों के लिए सरकार के निर्णय और आदेश जारी होने के बाद राज्य कर विभाग ने सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स को निर्देशित किया है कि फिल्म देखने आने वाले दर्शकों से टिकट पर एसजीएसटी (स्टेट जीएसटी) न वसूलें। फिलहाल फिल्म की टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इसमें से आधा हिस्सा एसजीएसटी का होता है। प्रदेश सरकार इसी कर में छूट प्रदान कर रही है। इससे पहले दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को भी प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया गया था, पर टिकट की कीमत में जीएसटी जुड़ा होने के कारण इसका लाभ दर्शकों को नहीं मिल पाया था। ऐसे में इस बार राज्य कर विभाग को एसजीएसटी नहीं वसूलने के अलग से निर्देश देना पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: कबीर सिंह के चांटे का तापसी पन्नू ने 'थप्पड़' से दिया जबाव, पढ़ें ट्रेलर रिव्यू

पिछले दिनों फिल्म थप्पड़ में अभिनय कर रही अभिनेत्री तापसी पन्नू जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई का विरोध करने के लिए चर्चा में आ चुकी हैं। इससे पहले अभिनेत्री दीपिका ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी। जिसको लेकर देश-प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई थी और प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया था। वही अब घरेलू हिंसा पर आधारित फिल्म 'थप्पड़' को भी मध्यप्रेश में टैक्स फ्री किया गया है।

 

अन्य न्यूज़