राजेश खन्ना की इत्तेफाक के रीमेक में दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी फिल्म ‘आनंद’ उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि वह सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में काम करने को लेकर दबाव में नहीं हैं। सिद्धार्थ यश चोपड़ा की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में दिखेंगे। इस फिल्म का संयुक्त रूप से निर्माण रेड चिली एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शन और बीआर फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। अभिनेता ने हाल ही में बताया कि यह फिल्म ‘इत्तेफाक’ पर आधारित होगी, न कि सीधे तौर पर उसका रीमेक। इसकी कहानी में कुछ बदलाव किए गए हैं, इसलिए मेगास्टार की तरह अभिनय करने का दबाव नहीं होगा। सिद्धार्थ ने बताया कि वह दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के बड़े प्रशंसक हैं और उनकी फिल्म ‘आनंद’ उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। अभिनेता के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा होंगी और इसकी शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरू होगी।
सिद्धार्थ का नाम रीमेक और सीक्वेल फिल्मों में काफी देखने को मिल रहा है। इससे पहले पिछले साल ‘आशिकी’ कड़ी की तीसरी फिल्म ‘आशिकी 3’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी को साइन किया गया क्योंकि निर्माता को लगा कि फिल्म के लिए यह जोड़ी बिल्कुल उपयुक्त है। ‘आशिकी 3’ सिद्धार्थ और आलिया की तीसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘कपूर एंड संस’ में साथ काम कर चुके हैं। संगीतमय-रोमांटिक पृष्ठभूमि की इस फिल्म की पहली कड़ी 1990 में रिलीज हुई थी, जो उस समय की सबसे हिट फिल्म थी। मोहित सूरी निर्देशित इसकी सीक्वल ‘आशिकी 2’ 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने अभिनय किया था। अब सूरी इस सफल फिल्म की तीसरी कड़ी बना रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग को कॅरियर बनाया था। 2012 में निर्माता निर्देशक करन जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से उन्होंने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की। उनकी अब तक प्रदर्शित फिल्मों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अलावा हंसी तो फंसी, एक विलेन, ब्रदर्स, कपूर एण्ड सन्स, बार बार देखो प्रमुख हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'इत्तेफाक' के अलावा 'रिलोडेड' शामिल हैं। यह फिल्म इसी वर्ष प्रदर्शित होगी। इन सबके अलावा सिद्धार्थ ने बतौर सहायक निर्देशक फिल्म 'माइ नेम इज खान' में भी काम किया है।
सिद्धार्थ का नाम समय-समय पर फिल्म अभिनेत्रियों के साथ भी जोड़ा गया है खासकर आलिया भट्ट के साथ। लेकिन सिद्धार्थ और आलिया ने हमेशा इस बात का खंडन करते हुए खुद को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताया। एक बार तो यहां तक खबर आ गयी थी कि दोनों कलाकारों ने शादी कर ली है लेकिन माना गया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है इसलिए इस खबर को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली। वैसे भी सिद्धार्थ का पूरा ध्यान अभी अपने कैरियर को संवारने पर है और एक अदद हिट फिल्म का उनका इंतजार अभी जारी ही है।
- प्रीटी
अन्य न्यूज़