''हेलीकॉप्टर ईला'' के ट्रेलर में बॉलीवुड के सिंघम कर बैठे बड़ी ग़लती

ajay-devgan-says-sorry-to-swanand-kirkire

हम इंसानों से अकसर ग़लतियां हो जाती हैं, लेकिन इससे सीख कर ही इंसान आगे बढ़ता है। क्यों सही कहा न? भाई अब अपने बॉलीवुड सिंघम यानि अजय देवगन भी एक छोटी सी भूल कर बैठे हैं, जिसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांग ली है।

हम इंसानों से अकसर ग़लतियां हो जाती हैं, लेकिन इससे सीख कर ही इंसान आगे बढ़ता है। क्यों सही कहा न? भाई अब अपने बॉलीवुड सिंघम यानि अजय देवगन भी एक छोटी सी भूल कर बैठे हैं, जिसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांग ली है। 

अब बात ये है कि अजय देवगन ने पत्नी काजोल के जन्मदिन पर उनकी फ़िल्म 'हैलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रिलीज़ किया। मौका ख़ुशी और उल्लास का था, लेकिन कहते हैं कभी-कभी इंसान जोश में होश खो बैठता है वही इनके साथ भी हुआ। दरअसल, फ़िल्म के ट्रेलर से लिरिसिस्ट 'स्वानंद किरकिरे' का नाम ही गायब था। वैसे ये काफ़ी नाइंसाफ़ी है यार!

ख़ैर, जैसे ही बॉलीवुड सिंघम को अपनी इस भूल का अहसास हुआ, उन्होंने बिना देरी किये इस ग़लती के लिए माफ़ी मांगी और ट्वीट करते हुए लिखा, 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर में हमने ग़लती से लिरिसिस्ट 'स्वानंद किरकिरे' का नाम मिस कर दिया है। मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं और हम इसमें सुधार करे रहे हैं।'

काजोल की अपकमिंग फ़िल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' आगामी 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। मूवी में काजोल एक पजेसिव मां का रोल अदा कर रही हैं। हालांकि, वैसे तो दुनिया की हर मां अपने बच्चों को लेकर पज़ेसिव होती है, लेकिन फ़िल्म की कहानी को थोड़े अलग अंदाज़ में पेश किया गया है। इसमें काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बेटे का ख़्याल रखने के लिए उसके कॉलेज जाती है ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त अपने बेटे के साथ निभा सके।

इस फ़िल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है और प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं। ईला के बेटे विवान के रोल में हैं रिद्धी सेन, जो कि इससे पहले पार्च्ड मूवी में नज़र आये थे। 'हेलीकॉप्टर ईला' प्रदीप सरकार की छठी फ़िल्म है। इससे वो 'परिणीता', 'लागा चुनरी में दाग़' और 'मर्दानी' जैसी तमाम सुपरहिट फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। पेरेंटिंग जैसे विषय पर देश में कम ही फ़िल्में बनाई गई हैं, ईला भी उनमें से एक है। इससे पहले काजोल 2015 में आई 'दिलवाले' में नज़र आईं थीं।

-आकांक्षा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़