''बाहुबली-2 और ''दंगल'' ने विश्व में जमायी बॉलीवुड की धाक

Baahubali 2 and Dangal made name for Bollywood in World

‘बाहुबली-2: द कन्क्लूज़न’ और ‘दंगल’ ने भारतीय सिनेमा को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। ‘बाहुबली-2’ ने वर्ल्‍डवाइड 1690 करोड़ रुपए की कमाई कर अपना दमखम दिखाया। यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

कहते हैं रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं... आजकल यह कहावत इंडियन सिनेमा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। सफलता के रथ पर सवार हमारी दो फिल्में देश ही नहीं विदेश में भी बंपर कमाई कर नया कीर्तिमान रच रही हैं।

‘दंगल’ और ‘बाहुबली-2: द कन्क्लूज़न’ ने भारतीय सिनेमा को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। आमिर खान स्टारर 'दंगल' 2,000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। अकेले चीन में इस फिल्म ने 1,154 करोड़ का धुंआधार बिजनेस किया है। बता दें, ‘दंगल’ ने भारत में 387 करोड़ कमाए थे। यह वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2016 की 30वीं सबसे बड़ी हिट है। 2,000 करोड़ी लीग में बहुत जल्द ‘बाहुबली-2’ भी शामिल होने वाली है। प्रभास स्टारर फिल्म ने अबतक 1690 करोड़ की कमाई कर अपना दमखम दिखाया है। यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म है। 

आइए एक नज़र डालते हैं दंगल के दांव और बाहुबली के बल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर:

गली गली तेरी लौ जली...जियो रे बाहुबली... 

प्राणों से बडके हमको है तू प्यारा...

सब गायेंगे.. दोहरांएगे... 

अब तेरा जय जयकारा....

ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा...

इस गाने के बोल लिखते वक्त शायद गीतकार मनोज मुंतशिर ने कल्पना भी नहीं की होगी कि बाहुबली-2 बॉक्स ऑफिस पर पर्वत की तरह अविचल रहेगी, फिल्म की लौ लोगों के दिलों में यूं जलती रहेगी... माहेष्मती साम्राज्य का जय जयकारा और डंका नॉनस्टॉप बजता रहेगा।

बाहुबली-2.. अद्भुत, अकल्पनीय, भव्य... एक ऐसा करिश्माई सिनेमा जिसका हर एक दृश्य मन मोहता है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए धरोहर साबित हुई है। भारतीय सिनेमा की विरासत मानी गई फिल्मों (मदर इंडिया,  लगान,  मुगल-ए-आज़म, श्री 420...) में अब बाहुबली का नाम भी शामिल हो गया है। ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?… सवाल का जवाब पाने के लिए लोगों ने दो साल तक इंतजार किया।  फिल्म की दीवानगी का आलम ही है कि रिलीज के 50 दिन बाद भी लोगों में क्रेज बरकरार है। राजामौली की सुपरहिट मूवी ने 9 हफ्तों तक सिनेमाघरों में धूम मचाने का रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें, ‘बाहुबली-2’ रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली फिल्‍म है। 

भारतीय सिनेमा की बदलती तस्वीर 

यूं तो भारतीय सिनेमा को वेस्ट में ज्यादा तवज्जों नहीं मिलती। लेकिन भूल जाएं अब वो दिन.. क्योंकि अब भारतीय सिनेमा अपने कंटेंट और क्रिएटिविटी की बदौलत विदेशी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सक्षम हो चुका है। जिसका बेहतरीन उदाहरण दो ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं- दंगल और बाहुबली-2... 

जहां ‘बाहुबली-2’ का क्रेज किसी से छिपा नहीं है, वहीं दंगल की बेजोड़ कहानी विदेश में धूम मचा रही है। दोनों ही फिल्में मनोरंजन के साथ-साथ समाज को गहरा संदेश भी देती हैं। इन दोनों फिल्मों ने भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल कर रख दिया है। ‘दंगल’ और ‘बाहुबली-2’ ने वर्ल्ड सिनेमा में भारतीय सिनेमा को नई पहचान दिलाई है। दोनों फिल्मों ने चीन और अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है, आजतक कोई हिंदी फिल्म नहीं कर पाई। वाकई में यह एक सपने जैसा ही लगता है.. कहां किसी ने सोचा होगा कि भारतीय फिल्में हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में टॉप लिस्ट पर ट्रेंड करेंगी।

चीन में ‘दंगल’ का दांव हिट  

आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हानिकारक बापू और धाकड़ छोरियों का जादू चाइनीज़ बॉक्स ऑफिस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ‘दंगल’ की तारीफ की। चीन में आमिर की ‘पीके’ और ‘थ्री इडियट्स’ भी सुपरहिट साबित हुई थी।  चीन में आमिर की जबरा फैन फॉलोइंग है। बता दें, मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी हर फिल्म के साथ नया कीर्तिमान बनाते हैं और खुद ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हैं। चीन में फिल्म को 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। ‘दंगल’ ने हॉलीवुड फिल्म ‘गार्जन्स ऑफ द गैलेक्सी-2’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया। 

विदेश में बाहुबली-2 की सुनामी 

जहां बॉलीवुड सुपरस्टार्स त्योहारों पर फिल्म रिलीज करने को अमादा रहते हैं, वहीं ‘बाहुबली-2’ ने आम दिनों में ही 1000 करोड़ का बिजनेस करके दिखाया। ‘बाहुबली-2’ के सामने खान ब्रिगेड की फिल्मों का बिजनेस बौना-सा नज़र आता है। सिर्फ आमिर खान की ‘दंगल’ ही ऐसी फिल्म है जो ‘बाहुबली-2’ को कड़ी टक्कर दे रही है। 

‘बाहुबली-2’ के गदर ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी टॉप लिस्ट में आकर रिकॉर्ड कायम किया है। 'बाहुबली-2' अमेरिका में 800 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। फिल्म का यूएस बॉक्स ऑफिस में टॉप लिस्ट पर काबिज होना किसी अजूबे से कम नहीं। सोचिए, ये फिल्म ना ही होलिडे पर रिलीज हुई,  ना ही फिल्म में शाहरुख, आमिर और सलमान हैं,  बावजूद इसके प्रभास स्टारर बाहुबली-2 ने बंपर कमाई कर लोगों के दिलों पर राज किया। ‘बाहुबली-2’ ने US बॉक्स ऑफिस पर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-8’ तक को पछाड़ दिया। 

‘दंगल’ और ‘बाहुबली-2’ के बीच रिकॉर्डतोड़ कमाई का घमासान थमता नज़र नहीं आ रहा। 17 सितंबर को ‘बाहुबली-2’ चीन में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। चीन के बाद इस साल के अंत तक जापान, कोरिया और ताइवान में भी रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए बाहुबली की पूरी स्टारकास्ट चीन जाएगी। खैर, दोनों फिल्मों के बीच मचे दंगल का फायदा भारतीय सिनेमा को जरूर होगा। कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे और कई नए रिकॉर्ड बनेंगे।

कहने में गुरेज नहीं है कि ‘दंगल’ और ‘बाहुबली-2’ ने विदेशी आलोचकों को भारतीय सिनेमा पर गौर करने को मजबूर तो किया है। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भारतीय फिल्मों की सफलता काबिलेतारीफ है। एक ओर ‘दगंल’ दिग्गज पहलवान फोगाट की बायॉपिक है,  वहीं ‘बाहुबली-2’ एक भव्य, खूबसूरत और रचनात्मक सोच है। खैर... अभी तो बस शुरुआत है,  उम्मीद है आगे भी हमारे निर्देशक यूं ही कमाल का सिनेमा पेश करेंगे, ताकि भारतीय फिल्मों का डंका विदेशी बॉक्स ऑफिस तक बजता रहे।

हंसा कोरंगा पुंडीर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़