इसलिए श्रीदेवी के साथ काम करने में डरते थे ''दबंग'' सलमान खान

Dabang Salman Khan was afraid to work with Sridevi

80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था और यही वजह थी कि हर स्टार ख़ुद को इनसिक्योर फ़ील करने लगा था। ऐसे स्टार्स में हमारे दबंग खान भी शामिल हैं।

बॉलीवुड की पहली फ़ीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी अब दुनिया का हिस्सा नहीं रहीं। करीब हफ़्ते भर पहले वो अपने पति और निर्देशक बोनी कपूर के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई गई थीं, उस समय शायद उन्हें इस बात का अंदाज़ भी नहीं होगा कि ये उनका आखिरी फ़ैमली फंक्शन साबित होगा। अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग के ज़रिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली श्रीदेवी, जाते-जाते सभी की आंखें नम कर गईं।

एक बेहतरीन अदाकारा की मौत से आम जनता से लेकर फ़िल्म जगत तक को बड़ा झटका लगा है। श्रीदेवी की मौत के बाद से बॉलीवुड स्टार्स काफ़ी दुखी हैं और हर दिन कोई न कोई स्टार सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीर या फिर यादगार किस्सा साझा कर रहा है। इससे पता चलता है कि वो हर किसी के लिए बेहद ख़ास थीं।

13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मीं श्रीदेवी ने महज़ 4 साल की उम्र में एक तमिल फ़िल्म से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1976 में आई तमिल फ़िल्म 'मुंदरू मुदिची' से बतौर एक्ट्रेस लोगों को ख़ुद की काबिलियत से रूबरू करवाया। फ़िल्मी दुनिया में उनका आगाज़ इतना शानदार था कि देखते ही देखते श्रीदेवी 1 करोड़ रुपये की फीस पाने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बन गईं। बात ख़ूबसूरती की हो, डांस की हो या फिर एक्टिंग की, उनका जलवा देख कोई भी हीरो, होरीइन उनके साथ काम करने से डरता था।

वो दौर कुछ ऐसा था कि श्रीदेवी के सामने सभी स्टार्स फ़ीके पड़ने लग गए थे और दर्शकों को थियटर तक लाने के लिए सिर्फ़ उनका नाम ही काफ़ी था। हालांकि, इस दौरान उन्हे काफ़ी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। 1979 में उनकी फ़िल्म 'सोलहवां सावन' रिलीज़ हुई, लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई पर श्रीदेवी ने इससे निराश न होते हुए 1983 में फ़िल्म 'हिम्मतवाला' के जरिए बॉलीवुड में कमबैक किया और फिर उन्होंने कभी भी पिछे पलट कर नहीं देखा।

80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था और यही वजह थी कि हर स्टार ख़ुद को इनसिक्योर फ़ील करने लगा था। ऐसे स्टार्स में हमारे दबंग खान भी शामिल हैं। वो बात और है कि आज बॉलीवुड में सल्लू मियां का अपना अलग दबदबा है, लेकिन उस दौर में वो भी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार के साथ काम करने से घबराते थे।

श्रीदेवी को लेकर सलमान ने ख़ुद इस बात का ख़ुलासा कर, एक इंटरव्यू में इसका ज़िक्र करते हुए बताया था कि उन्हें श्रीदेवी के साथ काम में काफ़ी डर लगता था। इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं कि जिस मूवी में श्रीदेवी होती थीं, उस फ़िल्म में दूसरे एक्टर को कोई वैल्यू ही नहीं देता था। बता दें कि सलमान ने श्रीदेवी ने साथ 'चंद्रमुखी' और 'चांद का टुकड़ा' जैसी फ़िल्मों में काम किया।

सच में श्रीदेवी की जगह न कोई ले पाया है और न ही ले पाएगा, बॉलीवुड में उनकी कमी हमेशा खलेगी।

- आकांक्षा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़