''नंबर गेम'' में विश्वास नहीं रखने वाले अभिनेता हैं इरफान खान

प्रीटी । Aug 26 2016 2:21PM

फिल्म ‘‘पीकू’’ और ‘‘तलवार’’ में शानदार प्रदर्शन के अलावा हॉलीवुड भी इसी तरह की प्रभावशाली फिल्मों के बावजूद इरफान खान कहते हैं कि वह नंबर वन की दौड़ में शामिल नहीं हैं।

बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच नंबर वन बनने की और इस स्थान पर टिके रहने के लिए प्रतिस्पर्धा होना नई बात नहीं है लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी अभिनेता हैं जोकि इस नंबर गेम में विश्वास नहीं रखते। ऐसे ही अभिनेताओं में से एक हैं इरफान खान। फिल्म ‘‘पीकू’’ और ‘‘तलवार’’ में शानदार प्रदर्शन के अलावा हॉलीवुड भी इसी तरह की प्रभावशाली फिल्मों के बावजूद इरफान खान कहते हैं कि वह नंबर वन की दौड़ में शामिल नहीं हैं। इरफान का मानना है कि चूहा दौड़ से बाहर रहने से उन्हें बहुमुखी प्रतिभा वाला कलाकार बनने में मदद मिली है। वह कहते हैं कि मैं नंबर वन होने के लिए काम नहीं करना चाहता। मैं उस स्थिति में हूं जहां मैं अपनी फिल्मों के विषयों का स्वतंत्रता से चयन कर सकूं।

‘‘मदारी’’ से फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता कहते हैं कि वह बॉक्स ऑफिस के खेल को लेकर चिंतित नहीं होते। वह कहते हैं कि एक निर्माता या अभिनेता के रूप में, मैं हमेशा अपनी फिल्मों से खर्च की तुलना में अधिक अर्जित करना चाहता हूं लेकिन मैं 100 करोड़ रूपये या 200 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने के खेल में शामिल नहीं हूं। मैं अपनी फिल्मों में अच्छा करने की कोशिश करता हूं इन सबके बारे में नहीं सोचता। इरफान फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से भी मिले थे। प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर कुछ ऐसी बातें भी कहीं जिसका कुछ मौलवियों ने विरोध किया।

इरफान बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में चल रही अपनी व्यस्तता के बारे में कहते हैं कि दोनों जगह के लिए समय निकालना पड़ता है। वह कहते हैं कि बॉलीवुड में नई पीढी के निर्देशक जिस तरह का हौसला दिखा रहे हैं और उम्दा काम कर रहे हैं उससे उन्हें खुशी होती है। हॉलीवुड में अपने अब तक के कैरियर पर संतोष जताते हुए वह कहते हैं कि मुझे जिस तरह लगातार काम मिल रहा है उससे जाहिर होता है कि मेरे काम की यहां भी कद्र हो रही है।

लाइफ इन ए--मेट्रो, दिल कबड्डी, पान सिंह तोमर और लंच बॉक्स जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छटा बिखेरने वाले इरफान अपनी हर फिल्म में कुछ न कुछ नया करना चाहते हैं। पसंदीदा भूमिकाओं के बारे में पूछने पर वह कहते हैं कि अंत कतई नहीं है। एक अभिनेता अपने पूरे कैरियर में कभी संतुष्ट नहीं होता क्योंकि अभिनय के कई पहलू हैं। यह तो केवल एक शुरूआत है। इरफान खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आजकल बॉक्स आफिस पर सफलता की नई परिभाषा से इत्तेफाक नहीं रखने वाले इरफान सिर्फ अपने काम में ध्यान लगाना ही पसंद करते हैं। वह कहते हैं कि एक फिल्म पूरी करने के बाद उसके प्रदर्शन पर निगाह रखने से ज्यादा मेरा ध्यान अपने अगले रोल को और बेहतर बनाने पर रहता है।

इरफान को चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं खासकर इतिहास से जुड़ी बहुत पसंद हैं क्योंकि वह मानते हैं कि ऐतिहासिक किरदारों को जीने से आपके जीवन को भी नई दिशा मिलती है। वह किसी खास गुट से बंध कर नहीं रहते और अपने को स्टार भी नहीं मानते। वह कहते हैं कि मैं एक अभिनेता हूं और बस इतना ही चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्में देखें। मुझे कोई परवाह नहीं कि मैं एक मनोरंजनकर्ता हूं या प्रस्तोता, कोई अभिनेता हूं या स्टार, यह परवाह मुझे तब तक नहीं है जब तक दर्शकों को मेरा किया काम पसंद आ रहा है।

- प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़