बॉलीवुड में बायोपिक की होने वाली है बौछार, जानें किन पर बन रही हैं फिल्में

many biopic films is going on floor, know what is happening
रेनू तिवारी । Dec 27 2017 2:57PM

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं ये फिल्म मार्च 2018 में रिलीज़ होगी। फिल्म में दीया मिर्ज़ा, मान्यता दत्त, करिश्मा तन्ना, माधुरी दीक्षित, परेश रावल सुनील दत्त और मनीषा कोईराला नरगिस दत्त के रोल में दिखेंगे।

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं ये फिल्म मार्च 2018 में रिलीज़ होगी। फिल्म में दीया मिर्ज़ा, मान्यता दत्त, करिश्मा तन्ना, माधुरी दीक्षित, परेश रावल सुनील दत्त और मनीषा कोईराला नरगिस दत्त के रोल में दिखेंगे।

दत्त बायोपिक

 बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं ये फिल्म मार्च 2018 में रिलीज़ होगी। फिल्म में दीया मिर्ज़ा, मान्यता दत्त, करिश्मा तन्ना, माधुरी दीक्षित, परेश रावल सुनील दत्त और मनीषा कोईराला नरगिस दत्त के रोल में दिखेंगे।

मणिकर्णिका 

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म अप्रैल 2018 में टाईगर श्रॉफ की बागी-2 के साथ क्लैश भी कर रही है।

गोल्ड 

अपनी हर फिल्म में अलग तरह के किरदार निभाने वाले अक्षय रीमा कागती की फिल्म 'गोल्ड' में एक हॉकी प्लेयर के रोल में नजर आएंगे। रीमा कागती की यह फिल्म हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह की लाइफ पर बनेगी। बलबीर सिंह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने आजाद भारत में देश को पहला ओलंपिक मेडल दिलाया था। 'गोल्ड' में अक्षय के अलावा कुणाल कपूर, मौनी रॉय और अमित साध भी नजर आएंगे।

आनंद कुमार बायोपिक 

ऋतिक रोशन जल्द ही सुपर-30 के आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी।

विक्रम बत्रा बायोपिक

सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा पर एक बायोपिक करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल के युद्ध में एक सिपाही को बचाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

द गुड महाराजा 

उमंग कुमार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी महाराजा बायोपिक के लिए संजय दत्त का पहला लुक भी रिवील कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं इस फिल्म पर डेढ़ साल से काम कर रहा हूं। लेकिन अब संजय दत्त ने भूमि के फ्लॉप होते ही ये फिल्म छोड़ दी है।

रानी हादी का बलिदान 

कथाओं की मानें तो रानी हादी के पति उसके रूप पर मोहित थे। इतना कि विवाह के तुरंत बाद उन्हें युद्ध पर जाना था पर वो असमंजस में पड़ गए कि रानी को छोड़कर कैसे जाएं। उन्होंने रानी से अपनी कोई चीज़ देने को कहा जिससे उन्हें वो याद ना आएं। रानी ने जब देखा कि राजा अपने कर्तव्य से विचलित हो रहा है तो उसने अपना सर काट कर दे दिया।

गुलशन कुमार बायोपिक 

अक्षय कुमार 2019 में गुलशन कुमार पर बायोपिक लेकर आ रहे हैं। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार। गौरतलब है कि गुलशन कुमार की मौत, बॉलीवुड का सबसे सनसनीखेज हत्याकांड है।

पैडमैन 

पैडमैन' अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म है, जिसमें वह महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन बनाते हैं। जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके। 

मंटो 

नंदिता दास मंटो बायोपिक लेकर आ रही हैं जहां मंटो की भूमिका में दिखेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी।

सायना नेहवाल बायोपिक 

सायना नेहवाल बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर को फाइनल किया जा चुका है।

राकेश शर्मा बायोपिक

फिल्म का नाम सैल्यूट या फिर सारे जहां से अच्छा हो सकता है। हालांकि अभी तक आमिर खान ने फिल्म की तैयारी शुरू नहीं की है। फिल्म को प्रोड्यूस करेगी सिद्धार्थ रॉय कपूर की नई कंपनी।

नरेन्द्र मोदी बायोपिक

माना जा रहा है कि अक्षय कुमार को नरेन्द्र मोदी बायोपिक के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। हालांकि इन खबरों को केवल अफवाहें ही मान कर चलिए। लेकिन अक्षय ऐसे किसी किरदार में दिखेंगे तो मज़ा आएगा।

राणा शेर सिंह बायोपिक

अजय देवगन राणा शेर सिंह पर बायोपिक कर रहे हैं। राणा शेर सिंह, वो आदमी हैं जिन पर फूलन देवी की हत्या करवाने का आरोप था। वो तिहाड़ जेल से भाग कर अफगानिस्तान चले गए थे और तिहाड़ से कंधार तक नाम की एक किताब भी लिखी थी।

फिल्म ‘रेड’

राजकुमार गुप्ता फिल्म यूपी के एक इनकम टैक्स ऑफिसर पर बन रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म से अजय देवगन एकदम पुराने फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

तानाजी बायोपिक 

अजय देवगन तानाजी पर एक बायोपिक कर रहे हैं जो शिवाजी के करीबी थे। हालांकि तानाजी का योगदान इतिहास में कहीं खो चुका है।

जेएस गिल बायोपिक 

कोल फील्ड से 63 लोगों की जान बचाने वाले जेएस गिल की बायोपिक के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार में तनातनी चल रही है।

साहिर लुधियानवी बायोपिक 

अभिषेक बच्चन और शाहरूख खान सहित, इरफान खान के बीच भी संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर खींचातानी चल रही है।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 

संजय बरूआ की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह बनेंगे।

पीवी सिंधू बायोपिक

पीवी सिंधू ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं और उनकी बायोपिक के लिए प्रोड्यूसर सोनू सूद ने दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है।

कल्पना चावला बायोपिक 

माना जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया जा रहा है।

कैलाश सत्यार्थी बायोपिक 

झलकी नाम की इस फिल्म में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की भूमिका में दिखेंगे बमन ईरानी।

किशोर कुमार बायोपिक 

जग्गा जासूस के फ्लॉप होने के बाद रणबीर कपूर और अनुराग बसु की ये फिल्म बनती है या नहीं, ये देखना होगा।

बाला साहेब ठाकरे 

माना जा रहा है कि स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे पर एक मराठी बायोपिक प्लान कर रही हैं जिसके लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया जा रहा है।

-रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़