''ओके जानू'' में नजर आएगी आदित्य-श्रद्धा की जोड़ी

फिल्म ''आशिकी 2'' की हिट जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर एक और रोमांटिक फिल्म ''ओके जानू'' में नजर आयेगी। दोनों कलाकार इस फिल्म में काम करने को लेकर खुश हैं।

फिल्म 'आशिकी 2' की हिट जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर एक और रोमांटिक फिल्म 'ओके जानू' में नजर आयेगी। दोनों कलाकार इस फिल्म में काम करने को लेकर खुश हैं क्योंकि दोनों के बीच ही अच्छी ट्यूनिंग है और दर्शक भी इस जोड़ी का पसंद करते हैं। 'ओके जानू' तमिल सुपरहिट फिल्म 'ओके कनमणि' का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी दो युवा प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें लिव-इन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है। आदित्य हालांकि अपनी हालिया फिल्म 'फितूर' की नाकामी से निराश हैं लेकिन आने वाले कल को लेकर वह बहुत उम्मीदें रखे हुए हैं।

बॉलीवुड में चलन है कि अगर किसी अभिनेता की एक ही फिल्म सुपरहिट हो जाये तो उसके पास फिल्मों की लाइन लग जाती है लेकिन 'आशिकी-2' की अपार सफलता के बावजूद आदित्य के साथ ऐसा नहीं हुआ। 'आशिकी-2' के बाद उनकी एक ही फिल्म आई 'दावत ए इश्क'। इसके बाद वह कैटरीना के साथ 'फितूर' में नजर आये। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी कीं जिनमें उनकी मुख्य भूमिका नहीं थी। आदित्य को उम्मीद है कि जल्द ही उनका भी कैरियर रफ्तार पकड़ेगा।

आदित्य वैसे तो फिल्म 'लंदन ड्रीम्स', 'एक्शन रीप्ले' और 'गुजारिश' में भी नजर आये थे लेकिन उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान दिलाई फिल्म 'आशिकी-2' ने। आदित्य डिज्नी-यूटीवी स्टूडियोज़ के प्रबंधन निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर और अभिनेता कुणाल कपूर के भाई हैं। अभिनेत्री विद्या बालन उनकी भाभी हैं जिन्होंने पिछले वर्ष ही सिद्धार्थ से शादी की। इस तरह से बॉलीवुड में एक और कपूर परिवार हो गया है जोकि पूरी तरह से बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है।

आदित्य इस मायने में काफी लकी रहे कि उन्हें शुरू से ही बड़े बैनर की फिल्मों में काम करने का मौका मिला और अब आशिकी-2 के बाद तो वह यंगस्टर्स के चहेते अभिनेता बन गये हैं। आदित्य को रॉक म्यूजिक बहुत भाता है। वह बताते हैं कि वह छोटी उम्र से ही न केवल हिंदी फिल्मी गीतों बल्कि रॉक म्यूजिक के भी दीवाने थे। साठ के दशक के रॉक सॉन्ग और पुराने फिल्मी गाने उन्हें बेहद पसंद हैं। वह कहते हैं कि मैं भले ही कितना ही व्यस्त क्यों न होउं लेकिन गाने सुनने के लिए समय निकाल ही लेता हूं। गानों के प्रति मेरी दीवानगी सदैव बरकरार रहेगी।

आदित्य को रॉक बैंड लेड जेपेलिन, निर्वाण, रेड हॉट चिली पेपर्स आदि विशेष रूप से पसंद हैं। रॉक सॉन्ग स्टैयरवे टू हीवन उनका सबसे पसंदीदा गाना है। इसके अलावा उन्हें 'कभी-कभी मेरे दिल में' गाना बेहद पसंद है। वह कहते हैं कि हर युवा की तरह मुझे भी फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' बहुत अच्छा लगता है। वह बताते हैं कि कैरियर के शुरुआती दिनों में गानों के प्रति लगाव के कारण मैं वीजे बनना चाहता था और अपना एक रॉक बैंड भी बनाना चाहता था। लेकिन अभिनय के लिए जब अच्छे आफर्स मिले तो उन्हें अस्वीकार करने का कोई कारण नजर नहीं आया और इस तरह मेरे अभिनय कैरियर की शुरुआत हो गई।

चैनल वी के पॉपुलर वीजे रहे आदित्य खुद को किस्मत वाला मानते हैं। उनका कहना है कि दर्शकों ने उन्हें स्वीकार कर लिया तो वे हिंदी फिल्मों में लंबी पारी खेलेंगे। वह कहते हैं कि मैं मुंबई में पला-बढ़ा जरूर हूं, लेकिन मुझे ग्लैमर वर्ल्ड का जरा भी आकर्षण नहीं था। चैनल वी का वीजे बनना भी एक संयोग था। अभिनय की दुनिया में कदम रखने को भी वह संयोग मानते हैं और बताते हैं कि एक बार मेरा फोटो अखबार में देखकर एक कास्टिंग लेडी ने फोन किया। उन्होंने बताया कि विपुल शाह की फिल्म लंदन ड्रीम्स के लिए उन्हें एक नए चेहरे की तलाश है। मैं सोच ही रहा था कि आगे क्या करना है? तभी मुझे यह कॉल आई। मैं उस लेडी से मिलने गया, तो उन्होंने मुझे सीधे विपुल सर से मिलवाया। मैं उनसे दो मिनट के लिए मिला। उन्होंने बताया कि फिल्म में गिटारिस्ट का किरदार है। संयोग से मैं गिटार बजाता हूं। मैं फिल्म के लिए चुन लिया गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐक्टर बनूंगा। मैंने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी नहीं ली है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़