इश्क की इबादत कर रही है सायरा बानो , दिलीप से 12 साल की उम्र में हो गया था इश्क

saira-beo-dilip-kumar-love-story
[email protected] । Aug 23 2018 12:08PM

बला की खूबसूरती, आखों में जादू, बेमीसाल शोहरत, सच्चे प्यार का साथ और धोखा! ये सब कुछ है सायरा बानो की जिदंगी में। 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार की फिल्म देखते-देखते सायरा बानो को दिलीप कुमार से प्यार हो गया और वो तब से चाहती थी

बला की खूबसूरती, आखों में जादू, बेमीसाल शोहरत, सच्चे प्यार का साथ और धोखा! ये सब कुछ है सायरा बानो की जिदंगी में। 12 साल की उम्र में दिलीप कुमार की फिल्म देखते-देखते सायरा बानो को दिलीप कुमार से प्यार हो गया और वो तब से चाहती थी की उनकी शादी दिलीप कुमार से हो। सायरा ने महज 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। आइये जानते है सायरा की जिंदगी में कैसे इश्क ने इबादत की जगह ले ली-

सायरा बानो का फिल्मी करियर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्म उत्तराखंड के मसूरी में 23 अगस्त 1944 को हुआ था। सायरा की पहली फिल्म 1961 में आई। फिल्म का नाम था 'जंगली' और उनके साथ थे शम्मी कपूर। यह फिल्म जबरदस्त हिट रही। इस फ़िल्म के लिए सायरा को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया। इसके बाद साल 1968 में आई फिल्म 'पड़ोसन' ने सायरा को पॉपुलर बना दिया। 60 -70 के दशक में सायरा बानो का नाम बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में लिया जाने लगा। 'ये जिंदगी कितनी हसीन है', 'दामन और आग', 'दीवाना', 'अप्रैल फूल', 'आदमी और इंसान', जैसी उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं।

सायरा को 12 साल की उम्र से दिलीप से कर रही है प्यार 

फिल्मी करियर से ज्यादा सायरा दिलीप कुमार संग अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चा में रहीं। उस जमाने में दुनियाभर की लड़कियां दिलीप कुमार पर मरती थीं, लेकिन उनका दिल तो सायरा पर आया था। सायरा जब छोटी थीं अपनी अम्मी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। 1952 में आई फिल्म दाग में दिलीप कुमार को देखते ही सायरा को उनसे प्यार हो गया था. 12 साल की उम्र से सायरा दिलीप को दीवानों की तरह चाहती थीं। जब ये चाहत दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा उस वक्त सिर्फ 22 साल की थी। दो बार प्यार में नाकामयाब रहे दिलीप सायरा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। उम्र के फर्क के चलते भी दिलीप इस रिश्ते से कतरा रहे थे लेकिन वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि सायरा उनसे बेइंतेहा मोहब्बत करती हैं।

20 साल बड़े दिलीप कुमार  से सायरा ने रचाई शादी

साल 1966 में सायरा ने दिलीप कुमार से शादी कर ली थी। तब सायरा की उम्र 22 साल थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे। दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर होने की वजह से ये रिश्ता उस समय सुर्खियों में रहा था। 

जब सायरा बानो से अलग होकर दिलीप कुमार ने कर ली दूसरी शादी

सायरा बानो और दिलीप कुमार का साथ करीब 52 साल का है लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच एक बार कड़वाहट भी आ गई थी। यह चर्चा जोरों से उठी कि सायरा बानो मां नहीं बन सकतीं। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में कहा, '1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई, इस दौरान भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। बाद में पता चला कि यह बेटा था. इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबित कोई बच्चा न होने की वजह से 1980 में दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की। आसमां हैदराबाद की थीं और तलाकशुदा थीं। उनके बच्चे भी थे। लेकिन दिलीप का कुछ ही समय बाद आसमां से भरोसा उठ गया था। दिलीप को लगता था कि आसमां अपने पहले पति के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रही हैं और मीडिया में उनके सारे राज खोल रही हैं। इसके बाद दिलीप को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने 1983 में आसमां को तलाक दे दिया और दोबारा सायरा के पास आ गए।

जब इश्क की करने लगी इबादत 

प्यार तो हर कोई करता है लेकिन सवाल यह है कि इस प्यार में ताजगी कितने समय तक बनी रहती है। अक्सर देखा गया है कि मोहब्बत के इकरार और फिर नए रिश्ते की शुरुआत के कुछ साल बीतने के बाद 'प्यार' काफूर हो जाता है और रह जाते हैं केवल गिले और शिकवे। इतने सालों बाद भी सायरा बानो जिस तरह दिलीप कुमार का ख्याल रखती हैं, इससे उनके प्यार का अंदाजा होता है। वे हर पल दिलीप कुमार के साथ खड़ी रहती हैं। आज कई लोगों के लिए दिलीप-सायरा का प्यार एक मिसाल बन चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़