एक्टर से लेकर राइटर तक फ़रहान अख़्तर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Special story on farhan akhtar

एक साथ कई प्रतिभाओं के धनी व्यक्ति की अगर खोज की जाए तो फ़रहान अख़्तर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

नयी दिल्ली। एक साथ कई प्रतिभाओं के धनी व्यक्ति की अगर खोज की जाए तो फ़रहान अख़्तर का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। आपको बता दें कि वह भारतीय फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, सिंगर, गीतकार, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट  भी हैं। बचपन से ही इन प्रतिभाओं की तरफ खुद को बढ़ता देख फ़रहान ने कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया। जिसकी बदौलत उन्हें आज यह मुकाम हासिल हुआ। 

जब देश में यौन अपराधों की घटनाएं बढ़ रही थी उस दौरान फ़रहान ने अपनी बेटी को एक खुला खत लिखा था। जिसकी बदौलत उनके चाहने वालों की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा हुआ। इस खत में उन्होंने अपनी बेटी को समाज की मानसिकता के बारे में अवगत कराते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा कि प्यारी बेटी, मैं तुम्हें रेप या यौन हिंसा जैसे मुद्दे पर कुछ कैसे लिख सकता हूं? मेरा स्वभाव, एक पिता का स्वभाव है, सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए, लेकिन यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें सामने आना चाहिए और बात करनी चाहिए।

उन्होंने इस खत को कविता के माध्यम से लिखा था वह कविता यह है...

यह कैसा देश है जहां मैं रह रहा हूं?

जो उसके प्यार करने के अधिकार को छीन लेता है

उसके साथ एक लोहे की रॉड से बर्बर व्यवहार करता है

बेखौफ उसके साथ बलात्कार करता है, 

क्या उसके आंसुओं के साथ न्याय होगा ? 

…मैं अपनी बेटी को क्या बताऊं?

कि वह किसी भेड़ की तरह हलाल कर दिए जाने के लिए बड़ी हो रही हैं,

हमें बदलाव लाना होगा। 

रीबूट(पुनः शुरुआत) , रिफॉर्म (सुधार), रिअरेंज (पुनर्व्यवस्थित)

और कभी हार नहीं माननी होगी। 

कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारा सर कितना घूमता है

बस इस सवाल को पूछते रहिए

मैं यह किस देश में रह रहा हूं?

आपको बता दें कि जाने माने लेखक जावेद अख़्तर के बेटे है। उनका जन्म 9 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने निर्देशक के रूप में साल 2001 में अपनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' की। जिसे काफी लोगों ने सराहा था। इसके साथ उन्हें बेहतरीन कलाकार के तौर पर पहचान हासिल हुई। 

इसके पहले उन्होंने कई लोगों के साथ सहायक के तौर पर काम किया। जबकि उन्होंने 'द फकीर ऑफ वेनिस' (2007) और 'रॉक ऑन' (2008) से  अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने  ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'लक्ष्य' के काम में जुट गए। उन्होंने लक बॉय चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग, शादी के साइड इफेक्ट, दिल धड़कने दो, रॉक ऑन 2 इत्यादि फिल्मों में अपनी अदाकारी के जरिये लोगों के दिलों में राज किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़