कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए मजबूत इरादे चाहिएः सनी लियोन
इन सनी लियोनी अपनी बायोपिक ''करणजीत: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी'' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। फ़िल्म में सनी के पॉर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड तक के सफ़र को दर्शकों के सामने रखा गया है।
इन सनी लियोनी अपनी बायोपिक 'करणजीत: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। फ़िल्म में सनी के पॉर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड तक के सफ़र को दर्शकों के सामने रखा गया है। दुनिया की कोई लड़की या महिला पॉर्न इंड्रस्टी में ख़ुद की ख़ुशी से शामिल नहीं होती, इसके पीछे जरूर कोई ख़ास कारण छिपा होता है। सनी के साथ भी कुछ ही हुआ था, जो उन्हें मजबूरन इस इंड्रस्टी में कदम रखना पड़ा।
दरअसल, सनी के घर आर्थिक हालत काफ़ी तंग थे। यहां तक समय इतना ख़राब चल रहा था कि घर चलाने के लिए उनकी मां को अपना मंगलसूत्र तक गिरवी रखना पड़ा था। वहीं जब सनी को ये बात चली, तो उन्होंने अपनी पहली कमाई से अपनी मां का मंगलसूत्र छुड़वाया।
सनी कैसे बन गई पॉर्न स्टार?
बात 2003 की है, सनी के पास एडल्ट मैगजीन 'पेंटाहाउस' की ओर से बोल्ड फोटोशूट का ऑफर था, उस समय उनके पिता की नौकरी भी छूट गई थी और वो बेरोज़गार थे। घर चलाने के लिए सनी की मां को अपना मंगलसूत्र सुनार के पास गिरवी रखना पड़ा। पहले फोटोशूट को लेकर सनी थोड़ा कंफ़्यूज़ थी, लेकिन घर की मजबूरियों को देखते हुए उन्होंने मैगजीन के ऑफ़र को स्वीकार कर लिया।
इसके बाद जैसी ही सनी को अपनी पहली कमाई के 1000 डॉलर मिले, उन्होंने तुरंत मां का मंगलसूत्र छुड़वाया। यहीं से सनी को लगातार को फ़ोटोशूट के ऑफ़र आने लगे थे। हालांकि, इस बारे में उनके माता-पिता को कोई जानकारी नहीं थी। साथ ही सनी ने कुछ ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी।
अपनी लाइफ़ के बारे में बाते करते हुए सनी ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि कपड़े उतारने के लिए मजबूत इरादों की ज़रुरत होती है। सनी महज़ 11 साल की थी, जब वो यूएस शिफ़्ट हो गई थी। उनके पिता इंजीनियर और मां हाउस वाइफ़ थी। इसके अलावा उनका भाई संदीप सिंह वोहरा अमेरिका में बतौर शेफ काम करता है।
सनी का पास्ट बुरा ज़रुर था, लेकिन आज वो अपनी ज़िंदगी में काफ़ी आगे बढ़ चुकी हैं और बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा भी हैं। आज भी समाज में कई लोग ऐसे हैं, जो उन्हें बुरी नज़रों से देखते हैं, लेकिन क्या ये सही है?
-आकांक्षा तिवारी
अन्य न्यूज़