सुरों की मल्लिका आशा भोसले के सबसे मशहूर गाने यहां सुने

suron-ki-mallika-asha-bhosle-heard-the-most-famous-songs-here
रेनू तिवारी । Sep 8 2018 3:41PM

साल के नौवें महीने का यह आठवां दिन इतिहास में बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिनेमा जगत की सार्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है।

साल के नौवें महीने का यह आठवां दिन इतिहास में बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिनेमा जगत की सार्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है। 8 सितम्बर 1933 को जन्मी आशा ने लगभग 16 हजार फिल्मी और गैर फिल्मी गीत गाये हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं। 

आइये सुनते है  आशा जी की आवाज में कुछ पुराने और सदाबहार गाने-

मार गई मुझे तेरी जुदाई डस गई ये तन्हाई

तेरी याद आई फिर आँखों में नींद नहीं आई

मार गई मुझे ...

आइये मेहरबाँ, बैठिये जान-ए-जा

शौक़ से लीजिये जी, प्यार का इम्तहाँ

आइये मेहरबाँ...

ये मेरा दिल यार का दीवाना

दीवाना - दीवाना- प्यार का परवाना

आता है मुझको प्यार में जल जाना

मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना

ये मेरा दिल यार का दीवाना -

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़