इस तरह से रातों-रात चमक गई थी बॉलीवुड के इन स्टार्स की किस्मत

these-bollywood-stars-famous-in-overnight

हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे स्टार्स हैं, जो काफ़ी संघर्ष के बाद सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना पाए हैं। पर वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें घूमते-फिरते बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और रातों-रात बदल गई उनकी किस्मत।

बॉलीवुड में कदम रख सफ़लता का स्वाद चखना आसान काम नहीं है। हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे स्टार्स हैं, जो काफ़ी संघर्ष के बाद सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना पाए हैं। पर वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें घूमते-फिरते बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और रातों-रात बदल गई उनकी किस्मत। बॉलीवुड स्टार्स की ये कहानियां थोड़ी फ़िल्मी पर सच हैं। आखिर कौन हैं बी-टाउन के वो ख़ुशकिस्मत स्टार्स और क्या है इनके स्टार बनने की कहानी।

प्रीति ज़िंटा

डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा अपनी एक दोस्त की बर्थ पार्टी में गई हुई थीं वहां एक डायरेक्टर की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने प्रीति से एड के लिए ऑडिशन को कहा। कमाल की बात ये है कि प्रीति सेलेक्ट भी हो गईं। बस इसके बाद प्रीति को फ़िल्मों के ऑफ़र मिलने लगे।

बिपाशा बासु

कोलकाता के एक होटल में अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर जेसिया और बिपाशा बासु की मुलाकात हुई। मेहर ने बिपासा को देखते ही मॉडल बनने की सलाह दी और आज बिपासा क्या हैं, वो सब जानते ही हैं। 

अनुष्का शर्मा

बेंगलुरू में वेंडल रॉड्रिक्स से अनुष्का शर्मा की मुलाकात हुई। वेंडल ने अनुष्का से मिलते ही उनके अंदर के हुनर को पहचान लिया था और इसी के चलते वो उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए मुंबई ले आए। वहीं टैलेंटेड अनुष्का को अपनी पहली फ़िल्म में ही किंग खान यानि शाहरुख़ के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से डेब्यू करने का मौका मिला।

कंगना रानौत

कंगना एक्ट्रेस बनने की चाहत में अपना शहर छोड़ कर मुंबई आ गई थीं। किस्मत से एक कॉफ़ी शॉप में डायरेक्टर अनुराग बासु की नज़र कंगना पर पड़ी और उन्होंने 'गैंगस्टर' के लिए कंगना का ऑडिशन लिया। आज कंगना कहां हैं, ये दुनिया को बताने की जरूरत नहीं।

अक्षय कुमार

एक्टर बनने से पहले खिलाड़ी कुमार एक मार्शल आर्ट ट्रेनर थे। वहीं उनके एक फ़ोटोग्राफ़र छात्र ने अक्षय को मॉडलिंग करने के लिए मोटीवेट किया। इस तरह से शुरू हुई उनके एक्टर बनने की कहानी।

अर्जुन रामपाल

फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित बल ने अर्जुन रामपाल को दिल्ली के एक डिस्कोथेक में देखा था। बस यहीं से अर्जुन को मॉडलिंग के ऑफ़र मिलने लगे और वो एक्टर बन गए। 

इसीलिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ देना बहुत ज़रूरी है।

-आकांक्षा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़