हर निर्देशक नई हिट जोड़ी ‘देवसेना-बाहुबली’ को भुनाने के प्रयास में
बाहुबली फिल्म की भव्यता, शानदार स्क्रीनप्ले और ग्राफिक्स ने लोगों में खलबली मचा दी, वहीं देवसेना-बाहुबली की जोड़ी ने दर्शकों को मोह लिया। फिल्म में दोनों जब भी साथ आते पर्दे पर छा जाते।
रियल लाइफ में तो जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं...लेकिन रील लाइफ जोड़ियों का सिक्का दर्शकगण ही जमाते हैं। सिल्वर स्क्रीन पर कुछ जोड़ियों की केमिस्ट्री यूं क्लिक कर जाती हैं कि वो सबकी पसंदीदा बन जाती हैं।
राज कपूर-नरगिस, अमिताभ-रेखा, हेमा मालिनी-धर्मेंद्र और शाहरुख-काजोल का नाम भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों की लिस्ट में शुमार है। ये वो जोड़ियां हैं जो फिल्मी पर्दे पर आते ही छा जाती हैं। इन जोड़ियों को देखकर ना जाने कितने प्रेमी जोड़े बन जाते थे। दीवानगी इस कदर हावी है कि प्रेमी जोड़े आज भी इन जोड़ियों की कसमें खाया करते हैं। फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख-काजोल की खट्टी-मीठी और शरारत भरी दोस्ती आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है। बड़े पर्दे पर अमिताभ-रेखा का अटूट प्यार... राज कपूर-नरगिस का समर्पण और संजीदा इश्क बेमिसाल लगता है। वहीं हेमा मालिनी-धर्मेंद्र की चुलबुली और तीखी केमिस्ट्री गुदगुदा जाती है।
ये तो बात हुई बीते जमाने की ऐतिहासिक और आइकॉनिक जोड़ियों की। अब बात करते हैं एक ऐसी ही हिट जोड़ी की जिसके इंडस्ट्री में आजकल चर्चे हजार हैं…
सुपरहिट है देवसेना-बाहुबली की जोड़ी
हिंदी सिनेमा से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक बाहुबली और देवसेना (प्रभास-अनुष्का शेट्टी) की जोड़ी की डिमांड है। फिल्म ‘बाहुबली-2’ की सुनामी से तो हर कोई वाकिफ़ है ही। जहां फिल्म की भव्यता, शानदार स्क्रीनप्ले और ग्राफिक्स ने लोगों में खलबली मचा दी, वहीं देवसेना-बाहुबली की जोड़ी ने दर्शकों को मोह लिया। फिल्म में दोनों जब भी साथ आते पर्दे पर छा जाते। बाहुबली के बल के साथ-साथ देवसेना की अदाओं और सुंदरता ने लोगों का दिल जीता। फिल्म में जब भी देवसेना अपने निडर और बेबाक अंदाज में नज़र आती, लोगों की वाहवाही बटोर ले जातीं। हर निर्देशक इस जोड़ी की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर भुनाने की फिराक में है।
बाहुबली ने बदली तकदीर
यूं तो प्रभास-अनुष्का ने पहले भी साउथ इंडियन फिल्म ‘बिल्ला’ और ‘मिर्ची’ में साथ काम किया है। लेकिन बाहुबली के बाद से सबकुछ बदल गया.. मानो कि इस जोड़ी की तकदीर ही बदल गई। निर्देशक इस हिट जोड़ी को सफलता की गारंटी मान रहे हैं। यकीनन ही ‘बाहुबली-2’ में दोनों की प्रेम कहानी और केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा है। दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए हाल ही में 2009 की सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘बिल्ला’ को हिंदी में रिलीज किया गया। लोगों में दोनों को लेकर दीवानगी इस कदर है कि फेसबुक, ट्विटर पर प्रनुष्का (प्रभास-अनुष्का) ट्रेंड कर रहा है। फैन्स ने दोनों से पूछे बिना ही उनकी शादी भी पक्की कर दी।
सुना है कि...
‘बाहुबली-2’ की रिलीज के बाद से ही फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चें जोरो-शोरो से हैं। दोनों के जल्द ही शादी करने की ख़बरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। चर्चा है कि बाहुबली ने देवसेना को शादी के लिए दो साल तक रोके रखा। ख़बरों के मुताबिक, अनुष्का दो साल पहले ही शादी करने वाली थी लेकिन प्रभास की वजह से उन्होंने शादी रोक दी। प्रभास चाहते थे कि अनुष्का सिर्फ 'बाहुबली' की शूटिंग पर ध्यान दें। खैर, इन अफवाहों पर देवसेना ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और प्रभास सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोनों के शादी करने की ख़बरें झूठी हैं।
‘साहो’ ने फिर बना दी जोड़ी
मानना पड़ेगा कैसे एक फिल्म ने प्रभास को रातोंरात स्टार और फिल्म इंडस्ट्री का मोस्ट एलिजिबल बैचलर बना दिया। खुलासा हुआ कि बाहुबली की शूटिंग दौरान प्रभास के लिए करीब 6000 लड़कियों के शादी के प्रस्ताव आए। प्रभास-अनुष्का की लाजवाब केमिस्ट्री को भुनाने के लिए प्रभास की आगामी फिल्म 'साहो' के लिए अनुष्का को बतौर हीरोइन लिया गया है। यकीनन ही, ये ख़बर प्रभास-अनुष्का के फैन्स के लिए बहुत बड़ी सौगात है। अरे...अरे.. फैन्स ही नहीं, हम भी प्रभास-अनुष्का की जोड़ी दोबारा से देखने के लिए बेताब हैं। हां, इंतजार जरूर लंबा है क्योंकि 'साहो' अगस्त 2018 में रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़