फिल्म खत्म होने के बाद अभिनेताओं के कपड़ों का क्या होता है?

what-happens-to-actors-clothes-after-the-film

बॉलीवुड में हर साल तकरीबन 800 से 1000 तक फ़िल्में बनती हैं। इनमें से कई फ़िल्में बड़े बजट की होती हैं, तो कई छोटे। इन फ़िल्मों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है।

बॉलीवुड में हर साल तकरीबन 800 से 1000 तक फ़िल्में बनती हैं। इनमें से कई फ़िल्में बड़े बजट की होती हैं, तो कई छोटे। इन फ़िल्मों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है। मूवीज़ देख कर कोई सेलेब्स का दीवाना हो जाता है, तो उनके पहने हुए कपड़ों का। ये तो आपको पता ही होगा कि फ़िल्मों में एक्टर और एक्ट्रेसेस जो कपड़े पहनते हैं, उनकी कीमत करोड़ों में होती है। मतलब आम आदमी, तो इन्हें खरीदने की सोच भी नहीं सकता।

लेकिन यहां सवाल है ये है कि फ़िल्मों में हीरो-हिरोइन जो कपड़े पहनते हैं, उनका बाद में क्या होता है? अब ज़ाहिर सी बात है कि करोड़ों की कीमत वाले इन कपड़ों को यूं ही फ़ेंका, तो नहीं जाता होगा। जानना नहीं चाहोगे, आखिर फ़िल्म ख़त्म होने के बाद स्टार्स के इन कपड़ों का क्या होता है?

दरअसल, फ़िल्मों हम स्टार्स को जो ख़ूबसूरत और मंहगे कपड़े पहने हुए देखते हैं, उन्हें शूटिंग ख़त्म होने के बाद एक अंधेरे कमरे में बंद कर के रख दिया जाता है। इसके बाद जैसे-जैसे वक़्त बीतता जाता है, इन शानदार कपड़ों को भुला दिया जाता है। फ़िल्म स्टार्स के अधिकतर कपड़ों के साथ यही किया जाता है। इन्हें ट्रंक में लॉक करके, प्रोडक्शन हाउस में रख दिया जाता है।

वहीं यश राज फ़िल्म्स की स्टाइलिश आयेशा खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए बताया था कि सेलेब्ल के इन कपड़ों को मिक्स-मैच कर, नया कॉम्बिनेशन तैयार किया जाता है। इसके बाद इन्हें जूनियर आर्टिस्ट्स को पहनने के लिए दिया जाता है, लेकिन दर्शक इसे पहचान नहीं पाते।

हालांकि, सभी कपड़ों के साथ ऐसा हो, बिल्कुल ज़रूरी नहीं है। क्योंकि अकसर फ़िल्म स्टार्स अपने फ़ेवरेट कपड़ों को प्रोड्यूसर और डिज़ाइनर से पूछ कर उन्हें अपने पास रख लेते हैं, ताकि वो कपड़े यादों के रूप में उनके साथ रहें और हां इन कपड़ों को वो दोबारा नहीं पहन सकते। इसके अलावा कई दफ़ा बड़े-बड़े डिज़ाइनर अपने द्वारा डिज़ाइन किये हुए कपड़ों को वापस ले जाते हैं।

यहीं नहीं, कई बार चैरिटी के पैसे जमा करने के लिए भी सितारों के कपड़ों की नीलाम की जाती हैं रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर फ़िल्म रोबोट के कुछ कपड़े चैरिटी के लिए नीलाम कर दिये गए थे।

- आकांक्षा तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़