बेरोजगारी बढ़ने की आशंका से हो रहा GSTN का विरोध

[email protected] । Sep 17 2016 10:12AM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये क्या है जीएसटीएन और किस आशंका के चलते हो रहा है इसका विरोध। साथ ही जानें कुछ उपभोक्ता शिकायतों संबंधी प्रश्नों के उत्तर।

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न-1 जीएसटीएन का विरोध क्यों हो रहा है क्या यह कोई निजी एजेंसी है जो टैक्स के सारे मामले देखेगी? (राम यादव, बिजनौर)

उत्तर- Goods and Services Tax Network (GSTN) एक स्वतंत्र एजेंसी है। जिसमें भारत सरकार की 24.5 प्रतिशत, बाकी सारे राज्य सरकारों और केंद्रशासित राज्यों को मिलकर 24.5 प्रतिशत होल्डिंग है। बाकी 51 प्रतिशत गैर सरकारी फाईनेंसियल इस्टीट्यूट के पास में रहेगी। यह कोई निजी एजेंसी नहीं है। इसका विरोध इस आशंका से हो रहा है कि बेरोजगारी न बढ़ जाए।

प्रश्न-2 मैंने तीन माह पूर्व एक कार बुक कराई थी जिसकी डिलिवरी मुझे समय पर नहीं मिली और अब डीलर कह रहा है कि चूँकि कार के दाम बढ़ गये हैं इसलिए मुझे और राशि देनी होगी। क्या यह सही है? (कृष्ण मेहता, दिल्ली)

उत्तर- यह सही है कि क्योंकि साधाणरतः सभी कार कम्पनियां कार की जो कीमत डिलीवरी के समय रहती है वहीं कीमत लेती हैं।

प्रश्न-3. मैंने ओरिएंटल बैंक में हाउसिंग लोन के लिए आवेदन दिया था, मेरे आवेदन को काफी समय तक लंबित रखने के बाद उसे खारिज कर दिया गया जबकि मैंने सभी दस्तावेज जमा करा दिये थे क्या मैं इस संबंध में बैंक से जांच के लिए कह सकता हूँ? (हनुमान बेनीवाल, बीकानेर)

उत्तर- आप इस संबंध की जांच के लिए ओरिएंटल बैंक के हेड ऑफिस में शिकायत कर सकते हैं।

प्रश्न-4. मेरा एक मित्र थाइलैंड से आने वाला है मैं उससे एलईडी टीवी मंगाने के बारे में सोच रहा हूँ जिसकी कीमत भारत में 60 हजार रुपये है। मैंने सुना है कि अब जो ड्यूटी लगती है उससे बाहर से सामान मंगाना फायदे का सौदा नहीं रहा। क्या यह बात सही है? (राजीव अरोड़ा, गाजियाबाद)

उत्तर- आपका मित्र जो बाहर से आ रहा है उसके लिए baggage allowance पर 50 हजार तक ड्यूटी से छूट है लेकिन हो सकता है वह अपना सामान भी साथ लाये और उस सामान की कीमत 50 हजार से अधिक हो। तो ऐसी स्थिति में कस्टम ड्यूटी जो कि 35 प्रतिशत + 3 प्रतिशत education सेस है वह देनी होगी। तो आप स्वयं इस आधार पर आकंलन कर सकते हैं।

प्रश्न-5. मैंने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है उसके लिए बिल्डर ने हाल ही में नियम बना दिया है कि ग्राउंड से 5वें फ्लोर तक के लोगों के लिए निचले भूतल पर पार्किंग होगी और 6ठे से 14 तक ऊपरी भूतल में पार्किंग होगी। क्या इस प्रकार का कोई सरकारी नियम है या फिर इस आदेश को चुनौती दी जा सकती है? (रूपा झा, नोएडा)

उत्तर- बिल्डर अपने नियम सभी को ध्यान में रखते हुए बना सकता है। मेरे हिसाब से इसमें चुनौती की गुजाइंश नहीं बनती।

प्रश्न-6. यदि रजिस्टर्ड पत्र अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे तो क्या डाक विभाग के खिलाफ शिकायत की जा सकती है? अगर हां, तो यह शिकायत कहां करनी होगी?

उत्तर- आप अपनी शिकायत Department of Post, Ministry of Communications and Information Technology में कर सकते हैं।

प्रश्न-7. मैंने अपना लैंडलाइन फोन कटवाने के लिए दो साल पहले आवेदन दे दिया था जिसके बाद फोन काट दिया गया था लेकिन अभी मुझे इस महीने जो बिल मिला है उसमें दो साल का बिल भी आ गया है मैंने एमटीएनएल से शिकायत की तो वह लोग सुन नहीं रहे। मुझे क्या कार्रवाई करनी चाहिए? (प्रवेश तिवारी, दिल्ली)

उत्तर- इस बारे में आप शिकायत Ministry of Communications and Information Technology में कर सकते हैं।

प्रश्न-8. मैंने हाल ही में एक टूर पैकेज के तहत परिवार सहित यात्रा की। इस पैकेज के तहत मुझे जो वादे किये गये थे वैसी सुविधाएं नहीं मिलीं इस बारे में जब मैंने टूर ऑपरेटर कंपनी से बात की तो उसने मात्र सॉरी बोल दिया और इसकी भरपाई नहीं कर रहा है। मैं इसकी शिकायत कहां कर सकता हूँ? (सुग्रीव गुप्ता, बुलंदशहर)

उत्तर- आप इस बारे में शिकायत Ministry of Tourism and Culture में कर सकते हैं।

प्रश्न-9. मैं ज्योतिष विषयों पर ऑनलाइन सलाहकार के लिए पोर्टल शुरू करना चाहता हूँ क्या इसके लिए भी कंपनी कानून के तहत रजिस्ट्रेशन आवश्यक है? (पं. गौरवानन्द उपाध्याय, गाजियाबाद)

उत्तर- ज्योतिष विषयों पर सलाहकार बनने के लिए आपको किसी recognised institute से डिग्री या डिप्लोमा हासिल करना होगा इसके लिए किसी कम्पनी कानून के तहत रजिस्टर करवाने की जरूरत नहीं है।

प्रश्न-10. मैंने कुछ समय से शेयरों में पैसा लगाना शुरू किया है। कंपनियों के शेयर होल्डर की मीटिंग संबंधी ईमेल मुझे मिल रहे हैं इस बारे में मैं यह जानना चाहता हूँ कि क्या इन मीटिंगों में नहीं जाने पर कोई कार्रवाई होती है? (अनुज त्यागी, ग्रेटर नोएडा)

उत्तर- ऐसी कोई बात नहीं है। आपकी स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि आप मीटिंग में आयें या नहीं।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़