जानिये आयकर फॉर्म में आय के होते हैं कितने साधन

[email protected] । Jun 4 2016 12:37PM

आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह कॉलम में इस सप्ताह प्रस्तुत हैं आयकर फॉर्म में आय के साधनों, रिवर्स मॉर्टगेज लोन और बचत खातों में मिलने वाली ब्याज राशि से संबंधित सवालों के जवाब।

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न-1 मैं रिवर्स मॉर्टगेज लोन के बारे में जानना चाहता हूँ। मेरा यह भी प्रश्न है कि क्या यह लोन मैं अपनी पैतृक संपत्ति पर भी ले सकता हूँ? (मनीष शुक्ला, दिल्ली)

उत्तर-1 रिवर्स मॉर्टगेज लोन वो लोग ले सकते हैं जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे ऊपर हो। यह लोन पैतृक संपत्ति पर भी लिया जा सकता है बशर्तें संपत्ति आपके अधिकार में हो।

प्रश्न-2 1 जून 2016 से कौन-कौन से नये सेस लगने जा रहे हैं और यह किन किन सेवाओं पर लगेंगे? (वीरेन्द्र शर्मा, दिल्ली)

उत्तर-2 1 जून 2016 से कृषि कल्याण सेस लागू हो रहा है उसकी दर 0.5 प्रतिशत है जोकि वेल्यू ऑफ सर्विस पर लगेगा। इसके अलावा 1 प्रतिशत T.C.S भी लिया जायेगा जहां बिल की रकम दो लाख रुपये से अधिक हो और उसका भुगतान आंशिक या पूर्ण रूप से कैश में हो रहा है।

प्रश्न-3 मेरा चार बैंकों में बचत खाता है जिनमें राशि ज्यादा नहीं है क्या मुझे अपने सभी बैंक अकाउंटों की जानकारी आयकर रिटर्न में देना अनिवार्य है? या फिर मैं कम राशि होने के चलते इन खातों का विवरण देने को बाध्य नहीं हूँ? (अनूप गोखले, अमरावती)

उत्तर-3 आपका खाता अगर चार बैंकों में है तो आपको अपनी आयकर रिटर्न में सभी बैंकों की जानकारी देनी होगी।

प्रश्न-4 मैंने हाल ही में डीबीएस बैंक के डिजीबैंक के बारे में सुना है। कहा जा रहा है कि यह बैंक सिर्फ ऑनलाइन ही काम करता है, कृपया मुझे इसके बारे में बताइए। (रीता सिक्का, नोएडा)

उत्तर-4 हाल ही में DBS Bank (Development Bank of Singapore) ने D.G बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है जोकि अपने आप में एक प्रथम Online Mobile Banking सुविधा है जिसमें निम्न फायदे हैं-

A- Paper Less
B- Use of Bio metrics & Artificial Intellegence तकनीक का उपयोग
C- Online A/C Opening
D- 24X7 सेवा उपलब्ध है

प्रश्न-5 मैंने देखा कि अलग अलग बैंकों द्वारा बचत खाते में अलग अलग ब्याज दर दी जाती है सरकारी बैंक चार प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं तो निजी बैंक सात प्रतिशत तक ब्याज देने की बात कर रहे हैं, क्या यह कानून का उल्लंघन नहीं है? (गोविंद केड़िया, बीकानेर)

उत्तर-5 बैंकों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है कि उन्हें एक निश्चित Rate of Interest Saving A/C पर देना अनिवार्य ही है और प्राइवेट बैंक व सरकारी बैंक अलग-अलग ब्याज की दर रख सकते हैं। बैंक अपने ब्याज की दरें अपनी Cost of Borowing और खर्चे (Overheads) इत्यादि को ध्यान में रखते हुये तय करते हैं।

प्रश्न-6 दिल्ली सरकार ने वैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जो प्रक्रिया शुरू की है क्या उसमें वाकई हमें कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं होंगे? (आशीष गुलाटी, दिल्ली)

उत्तर-6 दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन वैट रजिस्ट्रेशन की जो प्रक्रिया शुरू की है वो एक स्वागत योग्य कदम है और इससे आपको कार्यलय के चक्कर नहीं लगाने होंगे और वैट रजिस्ट्रेशन में काफी सुविधा होगी।

प्रश्न-7 मेरा परिवहन सेवाएँ उपलब्ध कराने का छोटा सा व्यवसाय है क्या यह भी सेवा कर के दायरे में आता है? (देवेन्द्र तवँर, मेरठ)

उत्तर-7 यह सेवा कर के दायरे में आती है हालांकि इसमें टर्न ओवर (सालाना) रुपये दस लाख की सीमा के भीतर हो तो सर्विस टैक्स लागू नहीं होता।

प्रश्न-8 आयकर फॉर्म में आय के कितने साधन माने जाते हैं? (अनुपमा वर्मा, कानपुर)

उत्तर-8 आयकर फॉर्म में आय के निम्न साधन हैं-
A- Income Form Salany
B- Income Form Capital Gain
C- Income Form Business or Protession
D- Income Form  House Property
E- Income Form Other Sourcess


प्रश्न-9 क्या मेरी जो आय आयकर के दायरे में नहीं आती है उसमें मुझे इस साल जो नुकसान हुआ है उसे मैं अपनी अन्य आय जोकि आयकर के दायरे में आती है, वहाँ दिखा कर कुछ कर छूट प्राप्त कर सकता हूँ? (चंद्रशेखर शर्मा, जयपुर)

उत्तर-9 आपकी आय जो आयकर के दायरे में नहीं आती है और इस साल नुकसान हुआ है उसे आप अपनी अन्य आय जो कि आयकर के दायरे में आती है उससे Adjust कर सकते हैं बशर्तें- यह नुकसान लान्ग टर्म Capital Loss के रूप में न हो।

प्रश्न-10 ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरते समय किन किन और दस्तावेजों को अपलोड़ करना होता है? (प्राची वर्मा, लखनऊ)

उत्तर-10 ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरते समय Individual के case में किसी भी दस्तावेज को अपलोड करना आवश्यक नहीं है।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़