जानिये GST क्या है? सुडेक्सो कूपन से कैसे बचता है कर

[email protected] । Jun 11 2016 2:53PM

प्रभासाक्षी के आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह कॉलम में इस सप्ताह जानिये जीएसटी के बारे में। साथ ही जानिये कैसे कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को सुडेक्सो कूपन देकर उन्हें कर की मार से कुछ हद तक बचा रही हैं।

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न- मैं जीएसटी के बारे में जानना चाहता हूँ। किस प्रकार यह कर सुधार की दिशा में बड़ा कदम होगा? (भावेश दीक्षित, दिल्ली)

उत्तर- जीएसटी का फुल फार्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स है जिसके अन्तर्गत एक्साइज, सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, आक्ट्राय और सेन्ट्रल एंड स्टेट सेल्स टैक्स का समावेश होता है। इस टैक्स से कस्टमर को लाभ होगा क्योंकि इस टैक्स की वजह से टैक्स पर टैक्स नहीं लगेगा। यह निश्चित ही कर सुधार की दिशा में बड़ा कदम होगा।

प्रश्न- मैं जिस कंपनी में काम करती हूँ वहां मेरी सैलरी से टीडीएस तो कट जाता है लेकिन मुझे इसके प्रमाण के रूप में कुछ नहीं मिलता ना ही मुझे फॉर्म-16 मिलता है क्या मैं किसी स्रोत के माध्यम से यह जान सकती हूँ कि मेरी कंपनी मेरा जो टीडीएस काटती है वह आयकर विभाग में जमा करा भी रही है या नहीं? (रेनु सिंह, भोपाल)

उत्तर- आपको अपनी कंपनी में जहां आप काम करती हैं वहां से टीडीएस कटने के प्रमाण स्वरूप कुछ नहीं मिलता या 'फार्म-16' नहीं मिलता तो आप यह जानकारी incometaxindiaefiling.gov.in पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा के अपने टैक्स में हुई कटौती की जानकारी 'फार्म 26 ए एस' से प्राप्त कर सकती हैं।

प्रश्न- आजकल लोगों को हर जगह सुडेक्सो कूपन उपयोग करते देखा जाता है। क्या यह भी कर बचाने की नयी व्यवस्था है? मेरा प्रश्न यह भी है कि यह कूपन कैसे काम करता है? (प्रवेश राणा, नोएडा)

उत्तर- आपको यदि कपंनी सुडेक्सो कूपन यदि दे रही है तो यह कूपन जिसकी कीमत रुपये 50/- प्रति कूपन सीमित हो तो इस रकम पर आपको टैक्स में छूट है और यह कूपन कई आउटलेट पर भुना सकते हैं। यह कर बचाने का एक तरीका है।

प्रश्न- मैं एक कंपनी में काम करता हूँ और अलग से शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी करता हूँ। मुझे जो हाल ही में नुकसान हुआ है क्या उसके चलते मैं आयकर रिटर्न में अपनी आय कम दिखा सकता हूँ। (दीप्ति तावड़े, मुंबई)

उत्तर- आप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपको शेयर बाजार में निवेश व बिक्री पर कोई Short Term Capital Loss हुआ है तो इसे आप अपनी Salary Income में से कम कर सकते हैं बशर्तें कि आप एक Investor हो न कि Trader।

प्रश्न- क्या होम लोन पर टैक्स में छूट और हाउस रेंट अलाउंस के लिए एक साथ क्लेम किया जा सकता है? (हेमंत नेगी, गाजियाबाद)

उत्तर- अगर आपको Home Loan पर टैक्स में छूट चाहिये तो आपको यह दिखाना होगा कि आप अपना Home स्वयं के लिए उपयोग कर रहे है। इस हाल में आप House Rent Allowance में मिलने वाली छूट का लाभ नहीं ले सकते हैं।

प्रश्न- मेरी पिछले माह शादी हुई है मैं यह जानना चाहता हूँ कि मेरी पत्नी को जो जायदाद विरासत में मिली है क्या उस पर मुझे भी कोई टैक्स देना होगा? (महेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ)

उत्तर- आपने बताया है कि आपकी पत्नी को जायदाद विरासत में मिली है, इस पर कोई टैक्स देय नहीं है। हालांकि इससे होने वाली आय पर टैक्स देना होगा।

प्रश्न- मेरा और मेरी पत्नी का बैंक में ज्वाइंट अकाउंट है। मेरा दूसरे शहर में तबादला हो गया है क्या मेरा यह अकाउंट ज्वाइंट से एकल खाते में तब्दील हो सकता है? (प्रदीप गुप्ता, इंदौर)

उत्तर- आपका बैंक अकाउंट आपकी पत्नी के साथ ज्वाइंट है, मेरे विचार में आपके शहर से तबादला होने की स्थिति में यह ज्वाइंट अकाउंट सिंगल अकाउंट में तब्दील हो सकता है बशर्ते कि एक ज्वाइंट प्रार्थना पत्र इस संदर्भ में बैंक को दिया जाये।


प्रश्न- क्या मैं माता पिता के इलाज पर हो रहे खर्च को अपनी आय में से घटा कर आयकर रिटर्न में दिखा सकता हूँ? (अश्विनी राठौर, उदयपुर)

उत्तर- आपने अपने माता-पिता के इलाज पर खर्चा किया है तो Section 80 D of Income Tax Act के तहत रुपये 30,000/- तक की सालाना छूट है जिसे आप अपनी आय में से घटाकर आयकर रिटर्न में दिखा सकते हैं।

प्रश्न- क्या ईपीएफ में से घर खरीदने के लिए निकासी की अनुमति मिलती है? (सुमित सिंह, दिल्ली)

उत्तर- ईपीएफ में से घर खरीदने के लिए एक निश्चित रकम नियम के हिसाब से निकाली जा सकती है।

प्रश्न- मेरी पत्नी गृहिणी है क्या मैं उनका भी पीपीएफ खाता खुलवा सकता हूँ या फिर नौकरीपेशा लोगों का ही पीपीएफ खाता खुलता है? (राजेश वली, जम्मू)

उत्तर- आपकी पत्नी गृहिणी है और उनका पीपीएफ खाता खुलवाना है तो यह संभव है और यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध है भले ही वो नौकरीपेशा नहीं हो।


नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़