जानिए, सीनियर सिटीजन को एफडी पर कौन-कौन से बैंक देते हैं ज्यादा रिटर्न

Fixed Deposit scheme
Creative Commons licenses
कमलेश पांडे । Jan 17 2023 12:02PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरह ही बैंक ऑफ बडौदा भी अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (एफडी) पर अधिकतम 7.25 फीसदी ब्याज देता है। बैंक अपने 399 दिन वाले विशेष सावधि जमा (स्पेशल एफडी) पर ग्राहकगण को यह ब्याज दर ऑफर करता है।

देश के सभी प्रमुख सरकारी और निजी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को आम ग्राहक गण (कस्टमर्स) के मुकाबले सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिक ब्याज देते हैं, ताकि उन्हें कुछ फायदा हो सके और उनके जीवन निर्वाह में मदद मिले। इसलिए ज्यादातर बैंक 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिक को सावधि जमा (एफडी) के लिए प्रेरित करते हैं। ये बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को आकर्षित करने के लिए एफडी की ब्याज दरों में उन्हें अतिरिक्त ब्याज का भी फायदा देते हैं। ऐसे में किसी भी वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन) को बैंकों में एफडी कराने पर आम ग्राहक गण (कस्टमर्स) के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कई बैंकों ने सावधि जमा (एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। क्योंकि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किये जाने के बाद बैंकों ने भी अपने ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें भी बढ़ानी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं या किसी वरिष्ठ व्यक्ति के लिए सावधि जमा (एफडी) लेना चाहते हैं, तो यह आपको जानना जरूरी है कि किस बैंक में एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है।

तो आइए यहां देखते हैं कि देश के बड़े सरकारी और निजी बैंक अपने कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना-कितना ब्याज देती है:-

इसे भी पढ़ें: PNB कस्टमर्स सावधान! परेशानी से बचने के लिए अकाउंट में कैश जमा कराने के बाद करें यह काम

# एसबीआई देता है अधिकतम 7.25 फीसदी ब्याज

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिकतम 7.25 फीसदी तक का ब्याज देता है। बैंक के ग्राहक गण (कस्टमर्स) को 1 साल से लेकर 3 साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 3 साल से लेकर 5 साल की सावधि जमा (एफडी) पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 5 साल से 10 साल की सावधि जमा (एफडी) पर ग्राहक गण (कस्टमर्स) को 7.25 फीसदी ब्याज ही मिलता है।

# बैंक ऑफ बड़ौदा देता है अधिकतम 7.25 फीसदी ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरह ही बैंक ऑफ बडौदा भी अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (एफडी) पर अधिकतम 7.25 फीसदी ब्याज देता है। बैंक अपने 399 दिन वाले विशेष सावधि जमा (स्पेशल एफडी) पर ग्राहकगण (कस्टमर्स) को यह ब्याज दर ऑफर करता है। वहीं, 1 साल से 2 साल वाली एफडी पर 6.60 फीसदी, 2 साल से 5 साल वाली एफडी पर 6.75 फीसदी और 5 साल से 10 साल की एफडी पर 6.90 फीसदी ब्याज मिलता है।

# पीएनबी बैंक देता है अधिकतम 8.05 फीसदी ब्याज

सरकारी क्षेत्र का दूसरा प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (एफडी) पर सर्वाधिक 8.05 फीसदी तक ब्याज देता है। बैंक के ग्राहक गण (कस्टमर्स) को 666 दिन वाली विशेष सावधि जमा (स्पेशल एफडी) पर यह ब्याज मिलता है। वहीं, 1 साल से लेकर 599 दिन की सावधि जमा (एफडी) पर 7.10 फीसदी, 600 दिन वाले सावधि जमा (एफडी) पर 7.80 फीसदी, 601 दिन से लेकर 665 दिन वाले सावधि जमा (एफडी) पर 7.10 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल की सावधि जमा (एफडी) पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलता है।

# एक्सिस बैंक देता है अधिकतम 7.75 फीसदी ब्याज

प्राइवेट सेक्टर का बैंक एक्सिस बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को बैंक सावधि जमा (एफडी) पर अधिकतम 7.75 फीसदी ब्याज देता है। एक्सिस बैंक के वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को जहां 2 साल से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.75 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है।

# एचडीएफसी बैंक देता है अधिकतम 7.75 फीसदी ब्याज

निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिकतम 7.75 फीसदी तक ब्याज देता है। बैंक के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को जहां 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 1 साल से लेकर 15 महीने तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है, जबकि 15 महीने से लेकर 5 साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है।

# आईसीआईसीआई बैंक देता है अधिकतम 7.50 फीसदी ब्याज

प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर अधिकतम 7.50 फीसदी तक का ब्याज देता है। इस बैंक में वरिष्ठ नागरिक ग्राहक गण (सीनियर सिटीजन कस्टमर्स) को जहां 15 महीने से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा (एफडी) पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 1 साल से लेकर 15 महीने तक की सावधि जमा (एफडी) पर महज 7.10 फीसदी ब्याज मिलता है।

बता दें कि एक सीमित अवधि के लिए पैसों को निवेश करके रिटर्न पाने के तरीकों में सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) को एक बेहद सुरक्षित विकल्प (सेफ ऑप्शन) माना जाता है। वैसे तो बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अक्सर पसंदीदा निवेश विकल्प होते हैं। फिर भी अधिकतर बैंक वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटिजन) को सावधि जमा (एफडी) पर ही अधिक ब्याज देते हैं।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़