रेकरिंग डिपॉजिट से तैयार कीजिए एकमुश्त धनराशि, खाता संचालन प्रक्रिया हुई बेहद आसान

recurring deposit
कमलेश पांडेय । Jan 14 2021 1:34PM

बता दें कि पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। आप आरडी स्कीम में न्यूनतम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। यदि अधिक करने की इच्छा है तो 10 रुपये के गुणक में ही करें। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है वैध तरीके से।

किसी भी व्यक्ति को 5-10 साल के अंतराल पर एकमुश्त धनराशि की जरूरत पड़ती है। कभी कभी प्रत्येक 10-20 वर्ष में बड़ी पूंजी की जरूरत महसूस होती है। लेकिन यह बात उनको काफी खलती है जिन्हें कोई सम्पत्ति या बड़ी पूंजी नहीं होती है। ऐसे में हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अपनी नियमित या मासिक आय में से ही कुछ राशि बचाएं और उसे पोस्ट ऑफिस के आरडी खाते में जमा करें, ताकि आपकी भविष्य की योजनाएं निर्बाध रूप से साकार हो सकें।

इसे भी पढ़ें: क्या है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन? आम लोगों को इससे क्या होगा लाभ?

अब आपको यह पता होना चाहिए कि ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पोस्ट ऑफिस के आर डी (रेकरिंग डिपाजिट) अकाउंट में आप घर बैठे ही पैसा जमा कर सकते हैं और आईपीपीबी ऐप के जरिए आपका यह काम होगा। इस प्रकार अब प्रति माह पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने का चक्कर नहीं होगा और आसानीपूर्वक आपका पैसा आपके आर डी एकाउंट में जमा होता जाएगा। 

बता दें कि पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। आप आरडी स्कीम में न्यूनतम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। यदि अधिक करने की इच्छा है तो 10  रुपये के गुणक में ही करें। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है वैध तरीके से। ऐसे में यदि आपका रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है तो आपको इसमें पैसा जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आप  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ऐप के माध्यम से पोस्ट ऑफिस आरडी में ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं। कहने का तातपर्य यह कि आप अपनी मासिक किस्त को इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अपने आरडी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बताते चलें कि आप ऐसे ऐप से अपनी नियत राशि डिपाजिट कर सकते हैं। सबसे पहले अपने बैंक खाते से आईपीपीबी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें। फिर डीओपी प्रॉडक्ट्स पर जाएं और यहां पर रेकरिंग डिपॉजिट चुनें।

आर डी अकाउंट नंबर और फिर डीओपी कस्टमर आईडी लिखें। उसके बाद इंस्टालमेंट पीरियड और अमाउंट दर्ज करें। इतना करने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपको आईपीपीबी ऐप के जरिए किए गए पेमेंट ट्रांसफर के लिए सूचित करेगा। इस तरह से आप इंडिया पोस्ट द्वारा ऑफर की जाने वाली अन्य स्कीम्स में भी आईपीपीबी बचत खाते के माध्यम से नियमित भुगतान कर सकते हैं।

आपको मालूम होना चाहिए कि आरडी यानी आवर्ती जमा (रेकरिंग डिपॉजिट) किसी भी बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। एक तरह से आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। आशय यह कि आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मेच्योर होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी। फिलवक्त इंडिया पोस्ट की आरडी में 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: साल 2020 में इन योजनाओं को लेकर आई मोदी सरकार, आमजन को हो रहा सीधा फायदा

उल्लेखनीय है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को हुई थी। आईपीपीबी देशभर में फैले 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस और 3 लाख पोस्टल एम्पलॉयीज के जरिए अपनी बेहतर सेवाएं दे रहा है। इसमें 1.35 लाख पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। आईपीपीबी मौजूदा समय में 13 भाषाओं में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। आप अपनी भावी बड़ी जरूरतों यथा- बच्चों की शिक्षा, उनके लिए बड़ी पूंजी की व्यवस्था, खुद के लिए अप्रत्याशित बड़े आकस्मिक व्यय के वास्ते पूंजी की व्यवस्था, शादी-विवाह व अन्य सामाजिक संस्कारों के निमित्त इसका उपयोग कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी नियमित आय या मासिक आय में से कुछ राशि की बचत करके अपने आरडी एकाउंट को चला सकता है। ऐसा करने से उसके पूरे परिवार का भला होगा।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़