त्योहारों के इस मौसम में ऑनलाइन सेल का फायदा उठाएँ, पैसे भी बचाएँ

online sale

जानी मानी ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने अपनी अगली पांच दिवसीय 'बिग सेविंग डेज' सेल की घोषणा कर दी है, जो कि इस साल 6 अगस्त को शुरू होगी। यह पांच दिवसीय सेल आगामी 10 अगस्त तक चलेगी।

अमूमन अगस्त महीने से पर्व त्यौहार शुरू हो जाते हैं। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस से जो त्यौहारी सीजन शुरू हो जाता है, वह जन्माष्टमी, दुर्गापूजा, दीवाली, डाला छठ आदि तक अपने विविध मौकों पर विस्तार पाता है। यही वजह है कि इस फेस्टिव सीजन के प्रारंभिक अगस्त महीने को भुनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां भी ततपर रहती हैं और अगस्त माह से ही सेल मार्केटिंग शुरू कर देती हैं। 

ई-कॉमर्स मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, इस वर्ष भी फैशन, गैजेट्स, घरेलू आइटम्स सहित सभी कोटि (कैटेगरी) में आकर्षक, भारी छूट दी जाएगी। वहीं, विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स, वुड-स्टील-प्लास्टिक फर्नीचर समेत सभी सेगमेंट में आकर्षक/भारी छूट के साथ सेल खरीदारी पर डिस्काउंट दी जाएगी। इसके अलावा, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा, जिससे ग्राहकों की बल्ले बल्ले होगी। इसलिए यदि आप सस्ते में अच्छी चीजों की खरीदारी करना चाहते हैं तो अगस्त आपके लिए एक और सुनहरा मौका लेकर उपस्थित है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से इस तरह उठा सकते हैं ज्यादा से ज्यादा लाभ

जानकारों की राय में, ढेर सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स व उनसे जुड़ी कम्पनियों ने अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी यानी आकर्षक छूट (डिस्काउंट) के साथ अपनी सेल शुरू करने की योजना बनाई है। यही वजह है कि इन वेबसाइट्स पर हर किसी को तमाम फैशनेबल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, उनके ब्रांडेड विकल्पों के साथ साथ अन्य चीजें भी मिल सकती हैं। लिहाजा, आइए जानते हैं अगस्त माह के ई-कॉमर्स के टॉप सेल्स प्लान्स के बारे में, ताकि अपने बजट के अनुरूप कर सकें कुछ यादगार खरीददारी।

# ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन इंडिया की दो दिवसीय 'प्राइम डे सेल' 6 से 8 अगस्त तक

दिग्गज ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 6 अगस्त से 2 दिवसीय अमेजन प्राइम डे सेल शुरू होने जा रही है, जो खासतौर से इसके प्राइम मेंबर्स के लिए होगी और सिर्फ 48 घंटे तक चलेगी। इस प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम सब्स्क्राइबर्स कई स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह अपने एचडीएफसी ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी देगी। इस दो दिवसीय सेल इवेंट में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे। इसलिए हो जाइये तैयार और मत चूकिए ऐसे मौके। खुश भी खरीददारी कीजिए और अपने खास लोगों को भी करवाइए, ताकि आपके जीवन में खरीददारी का एक मजा आ जाए, क्योंकि ऐसे मौके हमेशा मिलते कहां?

# ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट की पांच दिवसीय 'बिग सेविंग डेज' 6 से 10 अगस्त तक

जानी मानी ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने अपनी अगली पांच दिवसीय 'बिग सेविंग डेज' सेल की घोषणा कर दी है, जो कि इस साल 6 अगस्त को शुरू होगी। यह पांच दिवसीय सेल आगामी 10 अगस्त तक चलेगी, जिसमें आपको स्मार्टफोन्स की रंगीन दुनिया और इंद्रधनुषी ऑप्शन्स पर शानदार ऑफर्स व डील्स मिलने वाली हैं। बता दें कि इस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए सिटी बैंग और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।

ताकि इस सेल के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तम स्मार्टफोन की खरीददारी पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जा सके। खास बात यह कि इस सेल में जिन जिन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पर आकर्षक डील्स मिलने वाली है, उसमें आईफोन एक्सआर, ओप्पो रेनो 2एफ, आईफोन एसई और रेडमी के20 प्रो जैसे मनोहारी फीचर्स वाले स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इस सेल में आपको मोटोरोला राज़र फोल्डेबल फोन पर भी 20,000 रुपए तक की जबरदस्त छूट मिलने वाली है। इसलिए, यदि स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, कोई नए फीचर्स वाले से स्मार्टफोन में बदलना चाहते हैं या फिर किसी दिल अजीज व्यक्ति को ऐसा उपहार देने का इरादा है तो यह सेल अवसर मत गंवाइए।

# फर्नीचर जगत की ई-कॉमर्स कम्पनी पेपर फ्राई की 13 दिवसीय स्वदेशी सेल का उठाइए लाभ

ई-कॉमर्स की दुनिया में फर्नीचर की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पेपर फ्राई का नाम आपने भी सुना होगा। इस कम्पनी ने भी अपने 13 दिवसीय स्वदेशी सेल की घोषणा की है, जो गत 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आगामी 16 अगस्त तक चलेगी। बताया गया है कि इस सेल के तहत कम्पनी अपने ग्राहकों को फर्नीचर की खरीददारी करने पर तकरीबन 50 फीसदी तक की छूट देगी। साथ ही, अन्य आकर्षक अतिरिक्त छूट और कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस सेल में भारतीय ट्रेडिशनल वुड से बने विविध वर्क प्रोडक्ट्स व डिफरेंट डिजाइन पर फोकस किया जाएगा। अमूमन, इस शानदार सेल में करीब 300 से ज्यादा आकर्षक, मजबूत और टिकाऊ प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।

# ब्यूटी जगत की दिग्गज ई कॉमर्स कम्पनी Purplle’s आई हर्ट ब्यूटी की 5 दिवसीय आकर्षक सेल

सौंदर्य उत्पादों यानी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए आई हर्ट ब्यूटी की 5 दिवसीय सेल गत 4 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है, जो आगामी 8 अगस्त तक चलेगी। बताया गया है कि इस पांच दिवसीय सेल में 15,000 से अधिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स होंगे। यही वजह है कि ग्राहक इस सेल पर पहले दिन से ही फिदा हैं। इस कंपनी ने अपनी योजना ग्राहकों से साझा करते हुए कहा है कि इस बार सेल के तहत टियर-2 और टियर-3 मार्केटप्लेस पर भी उसका फोकस रहेगा, जिसमें ग्राहक को ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसलिए, आप विलम्ब मत कीजिए और अपने लिए जरूरी तथा त्यौहारों के लिहाज से उपयोगी सौंदर्य उत्पादों की स्टॉक खरीद कर रख लें, क्योंकि किसी प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट हमेशा कहां मिलती है, किसी सेल में भी इतनी बम्पर छूट नहीं मिलती है।

इसे भी पढ़ें: क्या है एक देश-एक राशन कार्ड योजना और इससे किसको कैसे मिलेगा फायदा?

# ई-कॉमर्स कम्पनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स की ग्रॉसरी सेल्स का कीजिए इंतजार

मसलन, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नामी गिरामी ई कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स द्वारा ग्रॉसरी सेल्स की घोषणा भी हो सकती है। क्योंकि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी बिग बास्केट का फ्रीडम 47 और ग्रैंड ऑरेंज बैग डे सेल की शुरुआत हो सकती है, जिसमें ग्रॉसरी आइटम्स पर भारी छूट मिलने की संभावना है। पूर्व की भांति ग्राहक इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि कम्पनी अपने सेल क्लाइंट्स को निराश नहीं करेगी।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़