यहां बाबा की बारात में शामिल होती हैं अदृश्य शक्तियां

special-article-on-mahashivratri
कमल सिंघी । Mar 4 2019 4:55PM

सिंदूर और रंग उड़ाते बड़े-बड़े नगाड़े बजाते हुए जब भक्तबाबा की बारात निकालते हैं तो यहां दृश्य नयनाभिरामी होता है, जो सिर्फयहीं देखने मिलता है। कहा जाता है यह परंपरा युगों पुरानी है जिसे कभीकाशी में निवास करने वाले राजा महाराजा भी निभाया करते थे।

भोपाल। महाशिवरात्रि पर हर ओर अलग ही माहौल नजर आता है। भोलेनाथ के विवाहके अवसर पर विधि-विधान से पूजा पाठ किया जाता है और परंपरा अनुसार बारातनिकाली जाती है, लेकिन सर्वाधिक और सबसे अलग माहौल अगर कहीं देखने मिलताहै तो वह है भोले बाबा की नगरी काशी में, यहां शिव पार्वती के विवाह कीतैयारियों का अनोखा ही नजारा देखने मिलता है।

परपंरागत तरीके से निकाली जाती है बाबा की बारात

दूल्हा बनने से पहले पंचबदन स्वरुप पर हल्दी-तेल की रस्म होगी। परंपरागततरीके से होलियारे अंदाज में ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। मंदिर परिसर कीसजावट भी बेहद लाजवाब होती है। इसे जनवासा का स्वरुप दिया जाता है। जहांबारात ठहरती है। बैलगाड़ी पर बाबा विराजेंगे और साधु संतों सहित औघड़,मदारी भी बारात का हिस्सा बनते हैं। इसे लेकर मान्यता है कि अदृश्य रुपमें भूत-प्रेत एवं देवता भी बाबा की नगरी में इस बारात का हिस्सा बननेआते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर कुंभ का आज अंतिम पवित्र स्नान, भारी संख्या में प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु

भक्तों के लिए रातभर जागेंगे बाबा

बाबा भी महाशिवरात्रि पर भक्तों को विशेष दर्शन देते हैं और मंगला आरतीसे इस दिन कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं, जो रातभर खुले रहते हैं।देश के विभिन्न कोनों से ही नहीं, विदेशों से भी भक्त बाबा के दर्शनों केलिए और देश सबसे अलग व अनोखी बारात देखने के लिए यहां आते हैं। भक्तों केलिए बाबा के कपाट 44 घंटे तक खुलते हैं, जिसका नजारा बेहद अलौकिक होताहै।

हर ओर सुनाई देते हैं बाबा भोलेनाथ के जयकारे

चारों प्रहर की आरती में हजारों भक्त जुटते हैं। काशी का नजारामहाशिवरात्रि पर पूरा बदला हुआ नजर आता है। आम दिनों से अलग इस दिन शयनआरती नही होती, इसके स्थान पर सुंदर स्वरुप में बाबा महादेव और देवीपार्वती के विवाह की रस्में होती हैं। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोगजुटते हैं। हर ओर बाबा बमभोले के जयकारे और मंत्रोच्चार सुनाई देता है।प्राचीन नगरी प्राचीन परंपराओं के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंजउठती है।

साक्षात रुप में करते हैं निवास

कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर बाबा की बारात में शामिल होने के लिए हरघर से कोई न कोई अवश्य ही आता है। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बाबाभोलेनाथ यहां साक्षात रुप में निवास करते हैं, वहीं माता पार्वतीअन्नपूर्णा के रुप में सदा यहां विराजमान रहती हैं, जिसकी वजह से ही कभीकोई काशी में भूखा नही सोता। शिवरात्रि के अवसर पर विशेष भंडारों काआयोजन होता है। सिंदूर और रंग उड़ाते बड़े-बड़े नगाड़े बजाते हुए जब भक्तबाबा की बारात निकालते हैं तो यहां दृश्य नयनाभिरामी होता है, जो सिर्फयहीं देखने मिलता है। कहा जाता है यह परंपरा युगों पुरानी है जिसे कभीकाशी में निवास करने वाले राजा महाराजा भी निभाया करते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़