''काबिल'': सशक्त कहानी और जबरदस्त एक्शन से भरपूर
फिल्म की कहानी रोहन भटनागर (रितिक रोशन) और सुप्रिया शर्मा (यामी गौतम) के इर्दगिर्द घूमती है। एकाध मुलाकातों के बाद दोनों की शादी होती है और वे एक-दूसरे का सहारा बन जाते हैं।
इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'काबिल' निर्माता राकेश रोशन की बेहतरीन फिल्म है। फिल्म हालांकि पिछले वर्ष के अंत में ही प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन कुछ बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी थी। लेकिन फिर भी 'काबिल' का 'रईस' से सामना हो ही गया। बॉक्स ऑफिस पर भले 'रईस' की कलेक्शन 'काबिल' से ज्यादा हो लेकिन कथानक की दृष्टि से 'काबिल' की काबिलियत के ज्यादा चर्चे हो रहे हैं। यह फिल्म एक नेत्रहीन जोड़ी की दर्द भरी प्रेम कहानी है। फिल्म का पहला भाग जुल्मों की दासतां से भरा पड़ा है तो दूसरे भाग में अनोखे अंदाज में बदले की कहानी है। हिन्दी फिल्मों की बात करें तो संभवतः 'गजनी' के बाद यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ बदले की थीम पर आधारित फिल्म है।
फिल्म की कहानी रोहन भटनागर (रितिक रोशन) और सुप्रिया शर्मा (यामी गौतम) के इर्दगिर्द घूमती है। एकाध मुलाकातों के बाद दोनों की शादी होती है और वे एक-दूसरे का सहारा बन जाते हैं। इनकी जिंदगी में तब बड़ी मुसीबत आ जाती है जब जब सुप्रिया का बलात्कार हो जाता है और रोहन को काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस की मदद नहीं मिलती। वह कानून को अपने हाथ में लेता है और एक एक करके अपनी पत्नी के बलात्कारियों और उसके हत्यारों को मौत के घाट उतारता है। फिल्म यही संदेश देती है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई कार्य असंभव नहीं है। 'काबिल' कुछ कुछ हॉलिवुड फिल्म 'ब्लाइंड फ्यूरी' (1989) के रटगर हॉउर के लीड किरदार से प्रेरित नज़र आती है।
फिल्म के कई प्लस प्वाइंट हैं। सशक्त पटकथा और चुस्त निर्देशन दर्शकों को जरा भी फुरसत लेने का मौका नहीं देते। निर्देशक संजय गुप्ता ने बहुत प्रभावी ढंग से कहानी को बड़े पर्दे पर पेश किया है। फिल्म में मनोरंजन भी है और सस्पेंस भी। गीत-संगीत कहानी के मिजाज के मुताबिक ही है। अभिनय के मामले में रितिक रोशन ने यादगार काम किया है। नेत्रहीन के रोल में उन्होंने जान डाल दी है। वह वाकई गुणों की खान हैं। यामी गौतम का काम भी दर्शकों को पसंद आएगा। हालांकि जोड़ी के लिहाज से रितिक-यामी कुछ कमजोर रहे। रोहित रॉय, रोनित रॉय और सहीदुर रहमान का काम भी दर्शकों को भाएगा। दर्शकों को इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहिए। बहुत दिनों बाद ऐसी फिल्म आई है जिसमें हीरो के कारनामों पर दर्शक लगातार सीटियां बजाते रहते हैं।
कलाकार- रितिक रोशन, यामी गौतम, रॉनित रॉय, रोहित रॉय, नरेन्द्र झा, निर्माता- राकेश रोशन और निर्देशक- संजय गुप्ता।
प्रीटी
अन्य न्यूज़