आज के दौर में ''नारायण'' जैसी फिल्म का चल पाना मुश्किल

film review of narayan
प्रीटी । Nov 6 2017 2:55PM

फिल्म ''नारायण'' एक्शन मसाला फिल्में देखने के शौकीन दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाई गई है लेकिन फिल्म की कहानी इतनी धीमी गति से आगे बढ़ती है कि दर्शक शुरू से ही बोर होने लगते हैं।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'नारायण' एक्शन मसाला फिल्में देखने के शौकीन दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाई गई है लेकिन फिल्म की कहानी इतनी धीमी गति से आगे बढ़ती है कि दर्शक शुरू से ही बोर होने लगते हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर में ही ज्यादा की गयी है और इसके हीरो, निर्माता और निर्देशक जोगेश सचदेवा भी दिल्ली के ही हैं। वह स्टेज पर जाना पहचाना नाम हैं और फिल्म में पहली बार नजर आये हैं। यह फिल्म इस सप्ताह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही प्रदर्शित हुई है बाकी जगहों पर इसके अगले सप्ताह प्रदर्शित होने की उम्मीद है।

फिल्म की कहानी नारायण (जोगेश) के इर्दगिर्द घूमती है। वह अपनी पत्नी संतोष (करिश्मा सिंह) और बेटे कबीर (एकलव्य कश्यप) के साथ रहता है। नारायण एक जमाने में स्टार बॉक्सर था लेकिन परिवार के लिए उसने रिंग को अलविदा कह दिया था और अब नौकरी कर के परिवार को पाल रहा था। एक दिन जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा कबीर अंडरवर्ल्ड डॉन राणा (राहुल अमाथ) के लिए ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता है तो उसके होश उड़ जाते हैं। कबीर एक जगह ड्रग नहीं पहुंचा पाता तो राणा उससे जुर्माने के रूप में 20 लाख रुपये मांगता है। नारायण इस बारे में जब शिकायत करने पुलिस के पास जाता है तो वहां भी उसे यही कहा जाता है कि उसकी भलाई इसी में है कि वह राणा को बीस लाख रुपये दे दे। ऐसे में इतनी जल्दी 20 लाख रुपये इकट्ठे करने के लिए नारायण को एक बार फिर रिंग में उतरना पड़ता है ताकि वह अपने बेटे को बचा सके।

जोगेश का काम ठीक ठाक रहा। चूंकि वह फिल्म के निर्माता भी हैं इसलिए ज्यादा फोकस खुद पर ही रखा है। राहुल अमाथ डॉन के रूप में जमे हैं। करिश्मा सिंह और एकलव्य कश्यप का काम सामान्य है। फिल्म का गीत संगीत बेहद बोझिल है और जब-जब भी फिल्म में गाने आते हैं वह फिल्म की गति और धीमी कर देते हैं। कहानी का काफी हिस्सा जिम ट्रेनिंग और मारामारी में निकल गया है। आज के मल्टीप्लेक्स दौर में यह फिल्म शायद ही सप्ताह भर बड़े पर्दे पर टिक पायेगी।

कलाकार- जोगेश सचदेवा, एकलव्य कश्यप, करिश्मा सिंह, राघव शर्मा, अंचल गोस्वामी और निर्देशक जोगेश सचदेव।

- प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़