बड़े सितारे और ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू के बावजूद बुरे स्क्रीनप्ले का शिकार हुई फिल्म रॉ

john-abraham-movie-review-romeo-akbar-walter
रेनू तिवारी । Apr 24 2019 11:23AM

फिल्म की कहानी पूरी तरह से जॉन अब्राहम के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार रॉ एजेंट का है। जॉन अब्राहम पहले एक बैंक में का करता है उसका नाम रोमियो होता है।

नई दिल्ली। साल 2019 लगता है देश भक्ति फिल्मों के नाम रहने वाला है, साल के शुरूआत में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, फिर अक्षय कुमार का केसरी और अब जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म रॉ। रॉ यानी रोमियो अकबर वॉल्टर। इस सभी के मुद्दे अलग थे। केसरी और उरी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है, अब सबकी आंखे जॉन की रॉ पर है कि ये फिल्म क्या कमाल मचाती है। जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ' 1971 के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और बांग्लादेश के जन्म की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई एमी जैक्सन, बॉलीवुड सेलेब्स ने किए ऐसे कमेंट्स 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी पूरी तरह से जॉन अब्राहम के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार रॉ एजेंट का है। जॉन अब्राहम पहले एक बैंक में का करता है उसका नाम रोमियो होता है। जिसके बाद रॉ उसे एक एजेंट के रूप में चुनते है और रोमियो को अकबर मल्लिक बनाकर पाकिस्तान भेज देते है। रोमियो वहां से तमाम जानकारियां भेजता है। रोमियो को पाकिस्तान में किन-किन  परेशानियों का सामना करना पड़ता है और रोमियो से अकबर मल्लिक बना यह रॉ एजेंट वाल्टर कैसे बनता है, इसी संघर्ष पर आधारित हैं फिल्म।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे इरफान खान ने शेयर किया पोस्ट

फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (रॉ) रिव्यू

फिल्म के किरदारों का अभिनय

जॉन अब्राहम एक अच्छे मॉडल और एक्टर है। रॉ एजेंट के किरदार को जॉन ने बखूबी निभाया है। वो अपने किरदार में रमे नजर आ रहे है। सिकंदर खेर का भी फिल्म में दमदार रोल है। लंबे समय बाद जैकी श्रॉफ ने भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। मौनी रॉय का फिल्म में कोई खास रोल नहीं है। 

फिल्म का डायरेक्शन

रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉ की प्रोडक्शन वैल्यू जबरदस्त है। जिस तरह के लोकेशंस चुने गए हैं वो फिल्म को विश्वसनीयता प्रदान करते हैं। फिल्म को बर्बाद करने का काम किया है फिल्म के स्क्रीनप्ले ने! इसके अलावा एजेंट की कहानी में रोमांस लाने के लिए कुछ बीना मतलब के सीन डाले गये है, जैसे दुश्मनों की पार्टी में हीरोइन से संवाद करना, बीच सड़क पर टैक्सी में बैठ कर रोमांस करना आदि एक रॉ एजेंट के लिए कतई मूर्खतापूर्ण काम है। इससे उसकी विश्वसनीयता कम होती है।

अगर आप फिल्म देखने जा रहे है तो इस फिल्म में आपको ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलने वाला हैं। इंटरवल के पहले फिल्म काफी बोर कर रही है। इंटरवल के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी आगे बढ़ती है। तब तक काफी देर हो चुकी होती है। क्योंकि इंटरवल के बाद ये फिल्म वही लोगों को पसंद आ रही है जिनको इतिहास में झांकना चाहते हैं। तमाम बड़े सितारे, ग्रैंड प्रोडक्शन वैल्यू और बेहतरीन लोकेशंस बुरे स्क्रीनप्ले का शिकार हो गए। 

फिल्म- रोमियो अकबर वाल्टर (रॉ) 

स्टारकास्ट- जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर, मौनी रॉय आदि।

निर्देशक-रॉबी ग्रेवाल

निर्माता- वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स

अवधि- 2 घंटे 19 मिनट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़