कबाली में छा गये रजनी सर, कमाल के हैं गेटअप

प्रीटी । Jul 25 2016 3:13PM

अभिनय के मामले में रजनीकांत छाये रहे हैं। उन्होंने अलग अलग गेटअप में कमाल का काम किया है। वह आज भी गजब के एक्शन हीरो लगते हैं। फिल्म में रजनीकांत की मेहनत भी साफ नजर आती है।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'कबाली' रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। फिल्म की खास बात यह है कि देश भर में यह एक साथ पांच हजार स्क्रीन्स पर और यदि पूरी दुनिया की मिला लें तो कुल आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और फिल्म की पहले दिन की कलेक्शन ही ढाई सौ करोड़ रुपये की रही है जिससे बॉक्स आफिस के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गये हैं। बॉलीवुड में तो खान बंधुओं की फिल्म पहले सप्ताह में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर ले तो बड़ी खबर होती है लेकिन रजनी सर की और उनकी फिल्मों की बात ही अलग है। बात इतनी अलग है कि फिल्म के शो साउथ में सुबह चार बजे शुरू करने पड़े तो दिल्ली-एनसीआर में पहला शो सुबह नौ बजे का रखा गया। फिल्म एक साथ तमिल, तेलुगू, हिंदी के अलावा बांग्ला भाषा में भी प्रदर्शित हुई है।

फिल्म की कहानी पूरी तरह कबालीशरण (रजनीकांत) पर केंद्रित है। कबाली का मलेशिया में काफी आतंक है। एक मामले में उसे जेल हो जाती है तो उसे 25 साल सलाखों के पीछे गुजारने पड़ते हैं। 25 साल बाद जब वह बाहर आता है तो पुलिस और प्रशासन काफी चिंता में पड़ जाता है क्योंकि आशंका है कि वह प्रतिद्वंद्वी गिरोह जिसके चलते उसे जेल हुई थी, से बदला लेने की कार्रवाई कर सकता है। दूसरी ओर शहर में सक्रिय एक दूसरा गैंग जिसकी पहचान 43 से है, कबाली के बाहर आने का इंतजार कर रहा है। कबाली जेल से बाहर आकर देखता है कि उसके गैंग के लोग अब भी गैरकानूनी काम करने में लगे हैं, लेकिन इन लोगों ने भी अपने नियम बना रखे हैं। जेल जाने से पहले कबाली ड्रग्स और जिस्मफरोशी से नफरत करता था। कबाली पहले ही अपनी खूबसूरत बीवी रूपा (राधिका आप्टे) के साथ बेटी भी खो चुका है। गैंग के लोगों को डर है कि कबाली उनके गैंरकानूनी धंधे को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

अभिनय के मामले में रजनीकांत छाये रहे हैं। उन्होंने अलग अलग गेटअप में कमाल का काम किया है। वह आज भी गजब के एक्शन हीरो लगते हैं। फिल्म में रजनीकांत की मेहनत भी साफ नजर आती है। राधिका आप्टे का काम भी दर्शकों को पसंद आएगा। अन्य सभी कलाकार भी अपनी अपनी भूमिका में फिट रहे। फिल्म का गीत संगीत कहानी के मिजाज के मुताबिक है। निर्देशक पा रंजीत इससे पहले भी रजनीकांत के साथ अटकत्ती और मद्रास जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी यह फिल्म भी चुस्त पटकथा और साधारण सी कहानी को उम्दा तरीके से पेश करने की मिसाल है। यदि आप रजनी सर के फैन हैं तो किसी भी कीमत पर यह फिल्म देखनी ही चाहिए।

कलाकार- रजनीकांत, राधिका आप्टे, विस्ंटन चाओ, धंशिका, दिनेश, जॉन विजय, किशोर कुमार जी।

निर्देशक- पा रंजीत।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़