देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाती ''मदारी''
अभिनय के मामले में इरफान खान छाये रहे। उन्होंने शानदार काम किया है। मास्टर विशेष बंसल भी अपने सशक्त अभिनय के दम पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'मदारी' शासन-प्रशासन की ओर से जनता की उपेक्षा की घटनाओं पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार नेता सत्ता में आने के बाद जनता को भूल जाते हैं यही नहीं जनता भी मात्र चुनावों में वोट देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेती है और इस बात से कोई इत्तेफाक नहीं रखती कि उसके चुने हुए प्रतिनिधि कैसा काम कर रहे हैं और उन्होंने जो वादे चुनावों के समय किये थे उनको पूरा किया भी जा रहा है या नहीं। निर्देशक निशिकांत कामत लगभग आठ साल पहले ऐसी ही संवेदनापूर्ण फिल्म 'मुंबई मेरी जान' बना चुके हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' तो नहीं चली थी लेकिन दृश्यम को काफी पसंद किया गया था।
फिल्म की कहानी निर्मल कुमार (इरफान खान) के इर्दगिर्द घूमती है जोकि एक आम आदमी है और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना अपना धर्म समझता है। निर्मल काफी व्यस्त रहता है और उसका अधिकांश समय आफिस के कामकाज के अलावा अपने बेटे अपूर्व कुमार की बेहतरीन परवरिश में लगता है। एक दिन अचानक एक ब्रिज एक्सिडेंट में अपूर्व की मौत हो जाती है। इकलौते बेटे की मौत से निर्मल पूरी तरह से टूट जाता है, लेकिन वह फैसला भी लेता है कि अपूर्व की मौत के दोषियों को बेनकाब करके कानून से सजा दिलवाएगा। एक दिन निर्मल गृहमंत्री प्रशांत गोस्वामी (तुषार दलवी) के बेटे रोहन (विशेष बंसल) का अपहरण कर लेता है। मंत्री के बेटे के अपहरण से प्रशासन में हड़कंप मच जाता है। अब निर्मल एक ऐसा मंझा हुआ मदारी बन जाता है, जो प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ऑफिसर एन. वर्मा (जिम्मी शेरगिल) सहित अन्य बड़े अफसरों को अपने इशारों पर नचाता है।
अभिनय के मामले में इरफान खान छाये रहे। उन्होंने शानदार काम किया है। मास्टर विशेष बंसल भी अपने सशक्त अभिनय के दम पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। जिमी शेरगिल भी अपने रोल में खूब जमे हैं। इस किरदार के लिए उनका चयन काफी सही कहा जायेगा। फिल्म का गीत संगीत ठीकठाक है खासकर 'डम डमा डम' को कुछ इस तरह फिट किया गया है कि यह अच्छा लगता है। फिल्म की लोकेशनें कहानी की मांग के मुताबिक हैं। निर्देशक कामत की यह फिल्म इंटरवेल के बाद कुछ धीमी गति से आगे बढ़ती है। कुल मिलाकर यदि आप इरफान खान के फैन हैं तो यह फिल्म देखनी चाहिए।
कलाकार- इरफान खान, जिम्मी शेरगिल, तुषार दलवी।
निर्देशक- निशिकांत कामत।
अन्य न्यूज़