''हैपी भाग जाएगी'' को देखकर दर्शक नहीं भागेंगे

प्रीटी । Aug 22 2016 3:51PM

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म ''हैपी भाग जाएगी'' कहानी के हिसाब से भले कुछ कमजोर हो लेकिन फिल्म में घटनाएं इतनी तेजी से घटती चली जाती हैं कि आप पूरे समय बंधे रहेंगे।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'हैपी भाग जाएगी' कहानी के हिसाब से भले कुछ कमजोर हो लेकिन फिल्म में घटनाएं इतनी तेजी से घटती चली जाती हैं कि आप पूरे समय बंधे रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के अभिनय से सजी यह हल्की फुल्की कामेडी भले मनोरंजन की सभी कसौटियों पर खरी नहीं उतरती फिर भी एक ठीकठाक टाइमपास तो बन ही गयी है। फिल्म को सपरिवार एक बार देखा जा सकता है।

फिल्म की कहानी शुरू होती है अमृतसर से पार्षद दमन सिंह बग्गा (जिम्मी शेरगिल) के घर से जोकि अपनी शादी के जश्न में डूबा हुआ है। उसकी शादी बेहद खूबसूरत लड़की हरप्रीत कौर उर्फ हैपी (डायना पेंटी) से होने वाली है। बग्गा उससे काफी समय से प्यार करता है और उसका सपना अब सच होने जा रहा है जबकि हैपी को बग्गा नापसंद है इसलिए वह शादी से ठीक पहले घर से भाग जाती है। हैपी गुरदीप सिंह उर्फ गुड्डू (अली फजल) से प्यार करती है। हैपी अमृतसर से भागते भागते लाहौर पहुंच जाती है। जब उसे होश आता है तो वह एक राजनेता के बेटे बिलाल अहमद (अभय देओल) के बंगले में पाती है। बिलाल का सपना पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने का था लेकिन पिता की जिद के चलते वह राजनीति में है। बिलाल की शादी उसकी बचपन की दोस्त जोया (मोमल शेख) से होने वाली है लेकिन हैपी के आने के बाद सारा नजारा ही बदल जाता है।

अभिनय के मामले में पीयूष मिश्रा छाये रहे। वह फिल्म में लाहौर के पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं। उन्होंने अपने रोल में जान डाल दी है। अभय देओल का काम भी दर्शकों को पसंद आएगा। वह बड़े लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखाई दिये। जिम्मी शेरगिल इस तरह के रोल करते रहे हैं इसलिए उनके काम में कोई नयापन नहीं नजर आया। अली फजल को कम फुटेज मिली है लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। डायना पेंटी चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं और यकीनन इस फिल्म में उन्होंने मेहनत की है। मोमल शेख ने भी प्रभावित किया। फिल्म का गीत संगीत ठीकठाक है और कहानी के मिजाज के मुताबिक है। निर्देशक मुद्दस्सर अजीज बड़े लेखक हैं और उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म का ठीकठाक प्रयास कहा जा सकता है।

कलाकार- जिम्मी शेरगिल, अभय देओल, अली फजल, डायना पेंटी, मोमल शेख, पीयूष मिश्रा और निर्देशक- मुद्दस्सर अजीज।

- प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़