कालेधन के खिलाफ पुलिस अफसर की जंग है ''कमांडो-2''

प्रीटी । Mar 6 2017 2:18PM

यदि आप दमदार एक्शन फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस सप्ताह प्रदर्शित ''कमांडो-2'' जरूर देखें लेकिन यदि फिल्म में कहानी ढूंढेंगे तो निराश होंगे।

यदि आप दमदार एक्शन फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस सप्ताह प्रदर्शित 'कमांडो-2' जरूर देखें लेकिन यदि फिल्म में कहानी ढूंढेंगे तो निराश होंगे। फिल्म में विद्युत जामवाल ने अपने हैरतअंगेज एक्शन दृश्यों से साबित कर दिया है कि यदि उन्हें अच्छे मौके मिलें तो वह बॉलीवुड में छा सकते हैं। उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्म 'कमांडो' को शुरू में काफी ठंडा रिस्पाँस मिला था लेकिन बाद में फिल्म अपनी लागत निकालने में सफल रही थी। 'कमांडो-2' हालांकि पूर्ण मनोरंजन की दृष्टि से तो अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती लेकिन एक्शन पसंद लोगों को यह अच्छी टाइम पास लगेगी।

फिल्म की कहानी कैप्टन करणवीर सिंह (विद्युत जामवाल) के इर्दगिर्द घूमती है जिसका मिशन विदेशों में जमा कालेधन को देश में वापस लाना है। मलेशिया में मनी लॉन्डरिंग का काम करने वाला विक्की चड्डा (वंश भारद्वाज) अपनी पत्नी मारिया (ऐषा गुप्ता) के साथ पकड़ा जा चुका है। विक्की को भारत लाने की जिम्मेदारी कैप्टन करणवीर सिंह और उनकी टीम को दी जाती है। कैप्टन करणवीर का निजी लक्ष्य भी मनी लॉन्डरिंग के धंधे को खत्म करना है इसलिए वह इस मामले को दूसरा मोड़ देते हैं। इस पूरे मिशन में करणवीर और उनकी टीम के सदस्यों के सामने कई मुश्किलें आती हैं लेकिन अंत में सच्चाई की ही जीत दिखायी गयी है।

अभिनय के मामले में भले विद्युत कई जगह भावहीन नजर आये लेकिन एक्शन दृश्यों में उनका जवाब नहीं है। अदा शर्मा और ऐेषा गुप्ता अपने किरदार में फिट रहीं और काम भी ठीकठाक किया है। विक्की के रोल में वंश भारदवाज का काम दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। फिल्म का गीत संगीत ठीकठाक है और कहानी को आगे बढ़ाने वाला है। निर्देशक के रूप में देवेन भोजनानी कहानी के मोर्चे पर भले नाकाम रहे लेकिन एक्शन की फील्ड में उन्होंने जरूर एक मुकाम हासिल कर लिया है।

कलाकार- विद्युत जामवाल, ऐषा गुप्ता, अदा शर्मा, फ्रेडी दारूवाला, आदिल और निर्देशक- देवेन भोजानी।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़