खुद को फिट रखने के लिए शिल्पा शेट्टी की तरह करें वीरभद्रासन

शिल्पा शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ में इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। पति राज कुन्द्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा को लेकर हर दिन नई−नई तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस बुरे दौर में भी शिल्पा ने अपने मन को शांत रखने के लिए योग का सहारा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीरभद्रासन करते हुए एक वीडियो शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो के साथ वीरभ्रदासन करने के फायदों के बारे में भी बताया है। तो चलिए जानते हैं वीरभद्रासन करना आपके लिए किस तरह होगा लाभदायक−
इसे भी पढ़ें: बैलेंसिंग और कोर स्ट्रेन्थ के लिए भाग्यश्री की इस फेवरिट एक्सरसाइज को आप भी करें
योग है बेहद महत्वपूर्ण
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने जीवन में योग का महत्व बताया है। शिल्पा के अनुसार, यह उनके लिए सकारात्मक, केंद्रित और संतुलित रहने का सबसे अच्छा उपाय है। सबसे शांत लेकिन स्फूर्तिदायक दिनचर्या में से एक है 'वीरभद्रासन, मलासन, और गतिशील हिप ओपनिंग। इन योग आसनों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के असंख्य लाभ हैं।
इसे भी पढ़ें: यास्मीन कराचीवाचा ने बताएं डेस्क पर बैठे बॉडी को स्ट्रेच करने की एक्सरसाइज
शिल्पा ने बताए वीरभद्रासन के फायदे
वहीं अगर वीरभद्रासन के फायदों की बात हो तो उसके बारे में भी शिल्पा ने इस पोस्ट में बताया है। शिल्पा ने लिखा है कि वीरभद्रासन जांघों, पिंडलियों, टखनों, बाहों, कंधे और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और खिंचाव में मदद करता है। यह बॉडी पॉश्चर, फोकस, संतुलन, स्थिरता में भी सुधार करता है, और परिसंचरण और श्वसन के लिए बहुत अच्छा है।