तेजी से गिर रहा है वजन, तो यह है किसी बड़ी बीमारी होने का संकेत

weight is rapidly falling ? this is a sign of some major disease
मिताली जैन । Jul 21 2018 2:10PM

लगातार वजन गिरना सामान्य नहीं होता। यह दर्शाता है कि आप कुछ गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में, जिनके शुरूआती लक्षण वजन गिरना होता है−

वर्तमान समय में, हर व्यक्ति एक आकर्षक शरीर पाने की चाह रखता है और इसके लिए लोग अपने वजन को कम करने या बढ़ाने की फिराक में लगे रहते हैं। लेकिन अगर आपका वजन लगातार और तेजी से गिर रहा हो तो यह खुश होने का समय नहीं है, बल्कि आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। दरअसल, लगातार वजन गिरना सामान्य नहीं होता। यह दर्शाता है कि आप कुछ गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं उन बीमारियों के बारे में, जिनके शुरूआती लक्षण वजन गिरना होता है−

थॉयराइड की समस्या

आज के समय में थॉयराइड की समस्या बेहद आम है। इसे आप अपने वजन के घटने या बढ़ने के आधार पर पता लगा सकते हैं। आमतौर पर थॉयराइड दो प्रकार का होता है− हाइपरथॉयराइड और हाइपोथॉयराइड। जब आपका वजन तेजी से गिरता है तो यह संकेत है कि आप हाइपरथॉयराइड की चपेट में आ गए है। हाइपरथॉयराइड होने पर आपकी थॉयराइड ग्रंथि अति सक्रिय हो जाती है। इस बीमारी में आपका वजन तो तेजी से गिरता है ही, साथ ही आपको सोने में भी परेशानी होती है और आपको हमेशा ही गर्मी का अहसास होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो एक बार थॉयराइड का टेस्ट अवश्य करवाइए।

मधुमेह का संकेत

आज के समय में भारत विश्व की डायबिटीक कैपिटल बन गया है। भारत में न सिर्फ अधिकतर लोग मधुमेह पीड़ित हैं, बल्कि इसके लक्षणों के बारे में न पता होने के कारण वे इसकी चपेट में आ जाते हैं। अगर आपका लगातार वजन गिर रहा है और आपको बार−बार प्यास लगती है। साथ ही आपको बार−बार पेशाब जाना पड़ता है तो यह संकेत हैं कि आपके शरीर में इंसुलिन का स्तर गड़बड़ा गया है।

डिप्रेशन

काम का बढ़ता बोझ लोगों के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। कभी−कभी अत्यधिक काम, या फिर पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों के चलते व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है और उसे खुद भी इसका पता नहीं चलता। लेकिन आप अपने घटते वजन के जरिए इसका पता लगा सकते हैं। दरअसल, अवसाद की स्थिति में व्यक्ति को भूख कम लगती है और ऐसे में सही तरह से पोषण न मिलने के कारण आपका वजन घटने लगता है। वैसे अवसाद की स्थिति में व्यक्ति का वजन घटने के साथ−साथ चिड़चिड़ापन, शराब पीने की आदत व सोने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कैंसर

लगातार वजन घटने का एक कारण कैंसर सेल्स भी हो सकते हैं। कई तरह के कैंसर जैसे लंग, अग्नाशयी, पित्त और कोलोन कैंसर में व्यक्ति का वजन तेजी से गिरने लगता है। दरअसल, जब शरीर में कैंसर सेल्स असामान्य रूप से काम करते हैं तो इसके चलते आपका मेटाबॉलिज्म काफी स्पीडअप हो जाता है और इस स्थिति में बिना किसी अतिरिक्त कोशिश के व्यक्ति का वजन काफी तेजी से गिरता है। ऐसे में अगर आपका वजन भी तेजी से गिर रहा है तो इससे आपको कैंसर होने की संभावना हो सकती है। वैसे इसके अतिरिक्त कैंसर के ट्रीटमेंट में भी व्यक्ति का वजन तेजी से गिरता है।

-मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़